Kia Seltos: किआ मोटर्स, हाल ही में रिकॉल की घोषणा के साथ खबरों में रही, जिससे सेल्टोस एसयूवी की कुल 4358 यूनिट्स प्रभावित हुईं. यह रिकॉल कार के सीवीटी गियरबॉक्स के अंदर स्थित इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप के आसपास संभावित कॉम्प्लिकेशंस से उत्पन्न होता है, जो इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप की ऑपरेशन एफिशिएंसी के लिए खतरा पैदा करता है. किआ सेल्टोस की प्रभावित यूनिट्स को 28 फरवरी से 13 जुलाई, 2023 की अवधि के दौरान तैयार किया गया था.


कैसे करें संपर्क?


इस संदर्भ में, ऑटोमेकर ने प्रभावित यूजर्स के साथ जुड़ने और उनके गाड़ियों में डिफेक्टिव कंपोनेंट को बदलने के लिए उपाय शुरू कर दिए हैं. यदि आपको अभी तक ऑटोमेकर से कोई संदेश नहीं मिला है, तो सलाह दी जाती है कि आप अपने वाहन के बेहतर निरीक्षण के लिए तुरंत अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाना चाहिए.


पावरट्रेन और कीमत 


खास तौर से, प्रभावित iVT वेरिएंट 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 115bhp का पावर आउटपुट और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा, सेल्टोस लाइनअप कई इंजन ऑप्शन के साथ मौजूद हैं, जिसमें 1.5L डीजल इंजन, 250Nm के साथ 116bhp आऊटपुट जेनरेट करता है, और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 253Nm के साथ 160bhp का आऊटपुट जेनरेट करता है. गियरबॉक्स ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक शामिल हैं. फिलहाल इस एसयूवी मॉडल की एक्स शोरूम की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये के बीच है.


टॉप वेरिएंट की है ज्यादा डिमांड


पिछले साल जुलाई में पेश की गई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग अब तक मिल चुकी है, और इसकी औसत मासिक बुकिंग दर 13,500 यूनिट है. खासतौर से, कुल बुकिंग में 80 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान टॉप-एंड वेरिएंट के लिए है, जिसमें 40 प्रतिशत ग्राहक ADAS से लैस वेरिएंट को चुनते हैं. पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरिएंट की कुल बुकिंग का 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है.


यह भी पढ़ें -


भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने खरीदी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600, 2.96 करोड़ रुपये है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI