Kia Seltos Facelift Booking: कोरियाई वाहन निर्माता, किआ ने जानकारी दी की है कि उसे भारत में नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. पिछले साल जुलाई 2023 में लॉन्च हुई इस नई सेल्टोस को औसतन 13,500 यूनिट्स की हर महीने बुकिंग मिली है.
टॉप वेरिएंट की है ज्यादा डिमांड
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के टॉप-स्पेक वेरिएंट की बाजार में भारी डिमांड है, क्योंकि इसकी कुल बुकिंग का 80 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी है. इसके अलावा, 40 प्रतिशत ग्राहक ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुइट से लैस हाई-स्पेक वेरिएंट का विकल्प चुन रहे हैं. इसके अलावा, 80 प्रतिशत ग्राहक इस एसयूवी के पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरिएंट को खरीद रहे हैं.
बुकिंग और कीमत
कोरियाई वाहन निर्माता के लिए किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भारत में एक बड़ी सफलता रही है. बुकिंग शुरू होने के पहले दिन ही इस एसयूवी को 13,000 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं. इसके साथ ही कंपनी को एक महीने के भीतर सेल्टोस के लिए 31,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है. किआ सेल्टोस पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये के बीच है.
पावरट्रेन
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 3 इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है; जिसमें एक 115bhp, 144Nm, 1.5-लीटर पेट्रोल, एक 116bhp, 250Nm, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल, और एक नया 160bhp, 253Nm, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
किआ सेल्टोस की सफलता पर बोलते हुए, किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यापार अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा, 'हम नए सेल्टोस की बाजार में सफलता से उत्साहित हैं. जाहिर तौर पर यह बाजार में उपलब्ध सबसे स्मार्ट एसयूवी ऑप्शंस में से एक है, और हमारे ग्राहकों से मिला रिस्पॉन्स इसकी पुष्टि करता है. नई सेल्टोस हमें मिड-एसयूवी सेगमेंट में लगातार लीड कर रही है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग पर ज्यादा से ज्यादा बल दे रहे हैं, जिससे ग्राहकों तक उनकी पसंदीदा एसयूवी जल्द से जल्द पहुंच सके.
यह भी पढ़ें -
हाल ही में लॉन्च हुई नई क्रेटा फेसलिफ्ट की बाजार में भारी डिमांड, हुंडई को मिली 51 हजार से ज्यादा बुकिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI