नई दिल्ली: Kia Motors ने अपने मार्च महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने मार्च 2020 में 8,583 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि फरवरी महीने में यह आंकड़ा 15,644 यूनिट्स की बिक्री का था. कोरोना वायरस की वजह से मार्च महीने में बिक्री कम हुई है. बता दें कि देश में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा.


पिछले साल अगस्त में Kia motors ने  सेल्टॉस को लॉन्च किया था और अब तक कंपनी इसकी 81,784 यूनिट्स बेच चुकी है. SUV सेगमेंट में Kia सेल्टॉस को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला हुंडई की क्रेटा से माना जा रहा है. वैसे भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मार्च का महीना बिक्री के लिहाज से काफी खराब साबित हुआ, क्योंकि लॉकडाउन के चलते सेल्स पर असर पड़ा है.


Kia Sonet की तैयारी


इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में Kia ने अपनी नई SUV, Sonet से पर्दा उठाया था. इस गाड़ी का प्रोडक्शन मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि कंपनी इस साल अगस्त में ही इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. क्योंकि उसी समय Kia की पहली ऐनिवर्सरी भी होगी. इस नई SUV का डिजाइन काफी हद तक सेल्टॉस से मिलता है.


Seltos ने मचाई धूम


पिछले साल कंपनी ने Seltos को भारत में लॉन्च किया था, जोकि काफी पसंद की जा रही है. इसमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 138hp की पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं. अपने स्टाइलिश डिजाइन और कई नए फीचर्स की दम पर यह अपने सेगमेंट में सबसे मजबूत खिलाड़ी है.


यह भी पढ़ें 


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री में 5.7 फीसदी की बढ़त, कंपनी ने बेचे इतने वाहन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI