2025 Kia K4: किआ ने K4 सेडान के सेकेंड जनरेशन मॉडल को अपने 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' स्टाइलिंग फिलॉसफी की तर्ज पर एकदम नए डिजाइन के साथ पेश किया है. हालांकि तकनीकी स्पेसिफिकेशन की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन न्यूयॉर्क ऑटो शो में इसके पब्लिक डेब्यू से पहले इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन का खुलासा कर दिया गया है.


2025 किआ K4 एक्सटीरियर


किआ का कहना है कि K4 के डिजाइनरों ने एलाइन स्क्वायर्स के लॉजिकल कनेक्शन को 'अनलॉजिकल तरीके' से घुमाकर एक एडवांस और यूनिक बॉडी शेप बनाने का लक्ष्य रखा है, इस प्रक्रिया को 'ट्विस्ट लॉजिक' कहा जा रहा है. यह डिजाइन किआ की नई कारों जैसे कार्निवल, EV5, EV9 और अन्य मॉडल्स के अनुरूप है.



सामने की तरफ, K4 में शार्प L-शेप्ड वर्टिकल LED हेडलैंप हैं, बीच में एक छोटी टाइगर नोज ग्रिल है. सेडान में एक हल्की-सी झुकी हुई रूफलाइन है, जिसमें एक बड़ी रियर विंडस्क्रीन है जो इसे लिफ्टबैक कूप जैसा लुक देती है. L-शेप्ड लाइटिंग थीम को टेल लाइट्स में भी शामिल किया गया है. डायमंड-कट एलॉय इसकी आधुनिक अपील को और बढ़ाते हैं. इसके अलावा, रियर डोर हैंडल को सी-पिलर में शामिल किया गया है.



2025 किआ K4 इंटीरियर


केबिन के अंदर, K4 को स्लेट ग्रीन थीम मिलती है, लेकिन किआ का कहना है कि सेडान को इंटीरियर के लिए कैन्यन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक और मीडियम ग्रे रंग ऑप्शंस के साथ भी पेश किया जाएगा. इसमें ड्राइवर की तरफ के दरवाजे और पैसेंजर की तरफ के दरवाजे में अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन है.


सेंटर स्टेज पर एक डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले है जिसके नीचे रोटरी कंट्रोलर के साथ कुछ फिजिकल बटन हैं. 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील ऊपर और नीचे से चपटा है, और इसमें ऑफसेट किआ लोगो है. इसके अलावा फीचर्स और अन्य स्पेक्स इसके लॉन्च के समय ही सामने आएंगे.



2025 किआ K4 लॉन्च और पोजिशनिंग


किआ K4, 27 मार्च को न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपना डेब्यू करेगी. इस साल के अंत में इसे अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. जहां इसका मुकाबला होंडा सिविक, टोयोटा कोरोला और हुंडई एलांट्रा से होगा. इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है. इसके बजाय, किआ भारतीय बाजार में क्लैविस नाम से एक नई सब-4-मीटर लाइफस्टाइल एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें - 


फॉक्सवैगन टाइगुन के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, हुंडई क्रेटा एन लाइन से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI