कम समय में 1.5 लाख कारें बेचकर Kia ने मचाई धूम, इस कार की भी हुई जमकर बिक्री
कंपनी ने पिछले महीने 21,021 कारें बेचीं. किआ ने महज 14 महीने में 1.5 लाख यूनिट्स बेचने का आंकड़ा क्रॉस किया है. किआ ने भारत में अपनी पहली कार Kia Seltos को लॉन्च किया गया है.
भारतीय कार बाजार में Kia Motors ने कारों की बिक्री के मामले में जबरदस्त कमाई की है. कंपनी ने अब तक भारत में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. किआ मोटर्स ने पिछले साल अगस्त में भारत में दस्तक दी थी. जिसके बाद कंपनी को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. किआ ने भारत में अपनी पहली कार Kia Seltos को लॉन्च किया गया है.
पिछले महीने हुई जबरदस्त बिक्री किआ ने फेस्टिव सीजन के दौरान पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री की. कंपनी ने पिछले महीने 21,021 कारें बेचीं. किआ ने महज 14 महीने में 1.5 लाख यूनिट्स बेचने का आंकड़ा क्रॉस किया है.
कंपनी ने इस साल लॉन्च की Kia Sonet Kia ने इस साल अपनी कार Kia Sonet लॉन्च की है. इस कार को भारतीय बाजार में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. किआ सोनेट की भारत में शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है. इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है. किआ सॉनेट को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया है. यह कार iMT और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है.
Hyundai Creta ने जमकर सेल Hyundai Creta ने अपने सेगमेंट में एक बार फिर टॉप किया है. ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. एसयूवी सेगमेंट में इस कार ने पिछले महीने 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेची गईं. इस मामले में इस कार ने अपनी सभी कंपीटीटर्स को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें
इस दिवाली खरीदना चाहते हैं सनरूफ वाली कार तो ये कम कीमत वाले ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद Hyundai Creta ने एक बार फिर मचाई धूम, कमाई के मामले में अपने सेगमेंट की सभी कारों को छोड़ा पीछे