दो साल पहले ही इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाली ऑटो कंपनी Kia Motors ने अपनी कारों से ग्राहकों का दिल जीत लिया है. किआ की सेल्टोस ने बिक्री के मामले में कई कारों को पछाड़ दिया है. हाल ही में किआ मोटर्स ने ऐलान किया है कि सिर्फ 17 महीनों में कंपनी ने दो लाख वाहनों की बिक्री कर दी है. कम समय में इतनी यूनिट्स की सेल किसी भी ब्रांड के लिए एक अचीवमेंट है.


किआ की ये कारें हैं मार्केट में अवेलेबल
भारतीय बाजार में सेल्टोस को मजबूत शुरूआत मिलने के बाद किआ मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में किआ कार्निवाल के तीन वेरिएंट को पेश किया था. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप-एंड वेरिएंट्स के कॉम्पिटीटर के रूप में कड़ी चुनौती दी. वहीं पिछले साल कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट को भी बाजार में उतारा, जिसे ग्राहकों का खूब प्यार मिला. किआ सोनेट की यूनिक डिजाइन, तीन इंजन और कई ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ यह इस समय सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की सेल में टॉप पर है.


ये है कीमत
किआ मोटर्स की किआ सेल्टोस की प्राइस एक्स-शोरूम में 9.90 लाख रूपये से लेकर 17.66 लाख तक है. वहीं किआ सोनेट बेस वेरिएंट के दाम एक्स-शोरूम में 6.79 लाख रुपये से लेकर 13.20 लाख रूपये तक है. इसके अलावा किआ कार्निवाल की प्राइस एक्स शोरूम में 24.95 लाख से शुरू होकर 33.95 लाख रुपये तक है.


इन कारों से है मुकाबला
भारतीय बाजार में किआ कार्निवाल का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है जबकि किआ सोनेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा से है. वहीं किआ सोनेट की टक्कर विटारा ब्रैजा जैसी कारों से है.


ये भी पढ़ें


Tata Motors ने अपनी इन कारों के दाम बढ़ाए, मारुति सुजुकी भी किया कीमत में इजाफा

नई Tata Safari आज भारत में देगी दस्तक, जानें क्या होगा इस बार खास

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI