Kia Connected Car Features: किआ इंडिया ने 4 लाख से अधिक कनेक्टेड कारें बेचने का माइलस्टोन हासिल किया है. किआ इंडिया के कुल घरेलू डिस्पैच में कनेक्टेड कार वेरिएंट का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक है. किआ का दावा है कि उसके कनेक्टेड कार वेरिएंट 30.9% सीएजीआर से बढ़ रहे हैं, जो 2032 तक 18% के ग्लोबल डेवलपमेंट फोरकास्ट को पीछे छोड़ रहा है.


सेल्टोस की है सबसे बड़ी हिस्सेदारी 


सेल्टोस एसयूवी, 65% के योगदान के साथ, किआ की कुल कनेक्टेड कार बिक्री को बढ़ाने में पहला स्थान रखती है. सेल्टोस मॉडलों के लिए ग्राहकों की प्राथमिकता भी लगातार कनेक्टेड कार सुविधाओं से लैस वेरिएंट की ओर बढ़ रही है, जिसमें बेची गई सभी सेल्टोस यूनिट्स का 57% हिस्सा शामिल है. सेल्टोस के बाद, कैरेंस की दूसरी सबसे बड़ी कनेक्टेड कार बिक्री में हिस्सेदारी है, जिसके 31% ग्राहक कनेक्टेड कार वेरिएंट को चुनते हैं.


सोनेट की हिस्सेदारी


फिलहाल टेलीमैटिक्स, सोनेट के केवल 7 वेरिएंट में ही उपलब्ध है, फिर भी ये मॉडल कुल सोनेट बिक्री में 21% का महत्वपूर्ण योगदान दिया है. किआ का दावा है कि किआ कनेक्ट टेलीमैटिक्स के सबसे खास फीचर्स में हिंग्लिश कमांड, रिमोट विंडो कंट्रोल और रिमोट इंजन और एसी स्टार्ट शामिल हैं.


कंपनी ने क्या कहा?


ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में किआ के टेक्नोलॉजी लीडरशिप पर बोलते हुए, किआ इंडिया के सेल्स एंड बिजनेस हेड ऑफिसर, म्युंग-सिक सोहन ने कहा, “हमने अपने ब्रांड को उसके डिजाइन और टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस के लिए बाजार में अलग किया है. आज की हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में, ग्राहक चाहते हैं कि उनकी कारें उनकी लाइफस्टाइल के साथ आसानी से जुड़ी हों, जिससे टेक्नोलॉजी एनेबल्ड कारों की मांग में वृद्धि हुई है. हम अपने नए जमाने के ग्राहकों को अधिक सुरक्षित, अधिक कनेक्टेड और आनंददायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स पेश करना जारी रखेंगे."


यह भी पढ़ें -


टेस्टिंग के दौरान दिखी अपडेटेड ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस, जानिए क्या होंगे बदलाव?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI