Kia Carnival Facelift: भारत में अभी थर्ड जनरेशन किआ कार्निवल की ही बिक्री होती है, जबकि ग्लोबल मार्केट में इसके फोर्थ जनरेशन मॉडल की बिक्री होती है. फिर भी कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन टेस्टिंग साउथ कोरिया में शुरू कर दी है. इस एमपीवी में नए डिजाइन के साथ एक हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा. 


कैसा है कार्निवल फेसलिफ्ट का डिजाइन


स्पाई तस्वीरों से जानकारी मिलती है कि फेसलिफ़्टेड कार्निवल में Kia EV9 एसयूवी जैसा नया वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैम्प डिज़ाइन दिया गया है. साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल के लिए एक नया लेआउट और अधिक कट्स और क्रीज़ के साथ नए डिजाइन वाला बोनट भी देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता है. इसके अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी मौजूदा मॉडल जैसा ही है. रियर प्रोफाइल में अपडेटेड  टेल-लैंप के साथ सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसा लुक मिलता है. 


किआ कार्निवल फेसलिफ्ट का पावरट्रेन


अभी नए कार्निवल फेसलिफ्ट के पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसमें एक 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा जाएगा. इसके पॉवर आउटपुट की डिटेल्स सामने नहीं आई है. अभी मौजूदा कार्निवल में दो इंजनों का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 2.2-लीटर डीजल और एक 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं, जो क्रमशः 201hp और 296hp की पॉवर जेनरेट करते हैं. इन दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 


कब होगी लॉन्च 


नई कार्निवल फेसलिफ्ट ग्लोबल मार्केट में अगले साल जनवरी तक आ सकती है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी मौजूदा फोर्थ जेनरेशन कार्निवल को केए4 एमपीवी के रूप शोकेस किया था. जिसकी लॉन्चिंग इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है. हालांकि किआ के भारत में फेसलिफ्टेड कार्निवल को लॉन्च करने की स्थिति के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. भारत में लॉन्च होने के बाद Kia KA4 की कीमत करीब 50 लाख रुपये होने की संभावना है.


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से होगा मुकाबला


भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से हो सकता है, जो एक पेट्रोल इंजन के साथ मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है.


यह भी पढ़ें :- मात्र 1.3 लाख रुपये में घर ले जा सकते हैं नई होंडा सिटी, जानें फाइनेंस और ईएमआई से जुड़ी पूरी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI