2025 Kia Carnival Hybrid: किआ ने आधिकारिक तौर पर 2025 कार्निवल हाइब्रिड को पेश किया है, जो बेहद एडवांस तकनीक और बेहतर परफार्मेंस का कॉम्बिनेशन है. पिछले साल ग्लोबल मार्केट में न्यू जेनरेशन कार्निवल की सफल शुरुआत के बाद, किआ ने अब अपने कार्निवल HEV वेरिएंट का खुलासा किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में इसका आना अभी अनिश्चित है, लेकिन किआ जल्द ही न्यू जेनरेशन कार्निवल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है.
इंजन
2025 कार्निवल हाइब्रिड के सेंटर में एक मजबूत 1.6-लीटर टर्बो-हाइब्रिड इंजन है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 72 बीएचपी पावर आउटपुट जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसका कंबाइंड पॉवर आऊटपुट 242 बीएचपी और 367 एनएम है. खास तौर से इलेक्ट्रिक मोटर तेज टॉर्क और एक्सीलरेशन जनरेट करता है. 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह पावरट्रेन बेहतर परफॉर्मेंस के साथ फ्यूल एफिशिएंसी को भी बढ़ा देता है.
डिजाइन
इसमें नए डिजाइन किए गए 17-इंच के व्हील्स बेहतरीन एयरोडायनेमिक के साथ काफी शानदार हैं. इसके अलावा, ड्राइवर पर्सनल ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए तीन सेलेक्ट मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स का उपयोग करके रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को ठीक कर सकते हैं. ई-हैंडलिंग, ई-राइड और ई-इवेसिव हैंडलिंग असिस्ट जैसे यूनिक फीचर्स के साथ इसमें बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कंट्रोल मिलता है.
फीचर्स
2025 कार्निवल हाइब्रिड में जंक्शन क्रॉसिंग (एफसीए-जेसी), लेन-चेंज ऑनकमिंग (एफसीए-एलओ), और लेन-चेंज साइड (एफसीए-एलएस) के साथ-साथ इवेसिव के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और ऑपरेशन एसिस्ट का एक अपडेटेड सूट है. साथ नेविगेशन-बेस्ड स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (एन-एससीसी) और इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट (आईएसएलए) जैसे फीचर्स भी हैं, जो ड्राइवरों और यात्रियों के लिए सेफ्टी और फीचर्स को बढ़ाते हैं.
पिछले महीने लॉन्च हुई है सोनेट फेसलिफ्ट
किआ मोटर्स इंडिया ने पिछले महीने आधिकारिक तौर पर अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, किआ सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस एंट्री-लेवल HTE वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें -
इलेक्ट्रिक कर्व के 3-4 महीने बाद बाजार में आएगा डीजल-पेट्रोल वेरिएंट, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI