Kia Seltos Engine Update: किआ मोटर्स ने भारत में अपनी 2023 सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसमें बड़े बदलाव के तौर पर इसके इंजन को आरडीई और ई20 फ्यूल के लिए अपडेट कर दिया गया है. लेकिन अब इस कार में केवल 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो-डीजल इंजन का ही विकल्प रह गया है, इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन को लाइनअप से हटा दिया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये तक जाती है. 


कीमतों में हुई है बढ़ोतरी


2023 किआ सेल्टोस के एचटीई ट्रिम के 1.5 एनए पेट्रोल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये, 1.5 डीजल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये है. इसके एचटीके ट्रिम के 1.5 एनए पेट्रोल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 12.00 लाख रुपये, 1.5 डीजल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 13.69 लाख रुपये है. वहीं एचटीके+ ट्रिम के 1.5 एनए पेट्रोल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 13.10 लाख रुपये, 1.5 डीजल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 15.29 लाख रुपये है. एचटीएक्स ट्रिम के 1.5 एनए पेट्रोल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 14.90 लाख रुपये, 1.5 एनए पेट्रोल सीवीटी की कीमत 15.90 लाख रुपये, 1.5 डीजल एमटी की कीमत 16.59 लाख रुपये, 1.5 डीजल एटी की कीमत 17.59 लाख रुपये है. इसके एचटीएक्स+ ट्रिम के 1.5 डीजल एमटी की कीमत 17.59 लाख रुपये है. वहीं इसके जीटीएक्स+ और एक्स लाइन ट्रिम के 1.5 डीजल एटी की कीमत क्रमशः 19.35 लाख रुपये और 19.65 लाख रुपये है.


इसके बेस वेरिएंट की कीमत में ₹20,000, जबकि अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट में ₹25,000 रुपये और सभी डीजल वेरिएंट में ₹50,000 की बढ़ोतरी हुई है.


2023 किआ सेल्टोस पावरट्रेन 


सेल्टोस में अब सिर्फ दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp/144Nm का आउटपुट जेनरेट करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन 116hp/250Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. डीजल इंजन में अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की जगह 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन दिया गया है, साथ ही इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक भी मौजूद है. इसके NA पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके अलावा इस कार में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.


बाद में मिलेगा टर्बो-पेट्रोल इंजन


कंपनी सेल्टोस में टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प को बाद में जोड़ेगी और ग्राहकों को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. सेल्टोस में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160hp की पावर जेनरेट करता है. यही इंजन Alcazar और Carens में भी मिलता है. यह नया इंजन इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन में मिलने की संभावना है. 


किससे होता है मुकाबला?


सेल्टोस का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से मुकाबला होता है. हुंडई क्रेटा में सेल्टोस जैसा ही पावरट्रेन मिलता है, साथ ही यह अन्य सुविधाओं और कीमत के मामले में भी लगभग सेल्टोस के समान है.


यह भी पढ़ें :- नए अवतार में वापस आ रही है रेनॉल्ट डस्टर, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI