Kia Seltos and Carens: किआ मोटर्स ने 1 अक्टूबर, 2023 से देश में हाल ही में लॉन्च हुई अपडेटेड सेल्टोस और कैरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. यह आश्चर्य की बात है क्योंकि आमतौर पर कंपनियां इस अवधि के दौरान लाभ और छूट की घोषणा करती हैं, क्योंकि त्योहारी सीजन के दौरान ऑटोमोबाइल की बिक्री अधिकतम होती है.


किआ सेल्टोस की कीमत में बढ़ोतरी


कंपनी ने इस साल जुलाई की शुरुआत में फेसलिफ्टेड सेल्टोस को 10.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत टॉप मॉडल के लिए 19.80 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने ADAS- से लैस दो वेरिएंट - GTX+ (S) और X-Line (S) को भी पेश किया है. जिसकी कीमत क्रमशः 19.40 लाख रुपये और 19.60 लाख रुपये है.


 


उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मिड साइज एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. कीमतों में अपडेट से स्पेक्स या फीचर्स में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है. सेल्टोस का नया मॉडल तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक 1.5-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल, एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, आईएमटी, ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.


किआ कैरेंस की कीमत में बढ़ोतरी


सेल्टोस के अलावा, किआ अपनी थ्री-रो एमपीवी कैरेंस की कीमतों में इजाफा करेगी. इस एमपीवी के सभी वेरिएंट की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत में 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये के बीच है.



कैरेंस एमपीवी छह ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (ओ) और लक्ज़री प्लस में उपलब्ध है, जिसमें छह और 7-सीट लेआउट का विकल्प मिलता है. यह सेल्टोस के समान आउटपुट और ट्रांसमिशन विकल्पों और इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. कैरेंस का बाजार में अर्टिगा, एक्सएल6, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काज़ार से मुकाबला होता है.


यह भी पढ़ें :- डैशकैम के साथ आती हैं ये 5 सबसे किफायती कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI