Kia Clavis SUV: किआ क्लैविस भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की तीसरी एसयूवी और पांचवां मॉडल होगा. कोडनाम AY वाले इस मॉडल की लंबाई 4 मीटर से कम होगी और यह कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच आएगी. इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है और इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल के 2024 की दूसरी छमाही में बाजार में आने की उम्मीद है. बाजार में नई क्लैविस का मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से होगा. आइए जानते हैं इस नई किआ एसयूवी के बारे में.
डिजाइन
सोनेट और सेल्टोस की तुलना में क्लैविस का स्टाइल बॉक्सियर होगा. आगे की तरफ, इसमें किआ की सिग्नेचर ग्रिल, बम्पर पर लगे एलईडी हेडलैंप, चौड़े और लोअर एयर डैम और एक सपाट नोज डिजाइनिंग मिलेगी. स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि किआ की यह नई छोटी एसयूवी रडार-बेस्ड एडीएएस तकनीक और फ्रंट पार्किंग सेंसर से लैस होगी. टेस्टिंग मॉडल को फ्रंट ग्रिल और ओआरवीएम पर लगे कैमरों के साथ देखा गया था, जो इसमें 360-डिग्री कैमरे की उपस्थिति का संकेत देते हैं. नई किआ क्लैविस में डुअल-टोन अलॉय व्हील, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, एल-आकार के एलईडी टेललैंप और थोड़ा नीचे प्लेस किए ब्रेक लाइट भी मिलेंगे.
इंटीरियर और फीचर्स
नई किआ छोटी एसयूवी के इंटिरियर की डिटेल अभी सामने नहीं आई है, हालांकि, कुछ स्पाई शॉट्स से इस बात की पुष्टि होती है कि क्लैविस पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी, जो इस फीचर के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का पहला मॉडल होगा. हाई ट्रिम्स में खासतौर से वेंटीलेटेड और ड्यूल टोन लेदरेट सीट्स की पेशकश की जा सकती है. पीछे की तरफ सिंगल बेंच-टाइप सीट होगी जिसमें साइड में बैठने वालों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एक आर्मरेस्ट होगा, साथ ही रियर एसी वेंट, फोन चार्जिंग सॉकेट और पीछे के तीनों यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
पॉवरट्रेन
नई किआ क्लैविस में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी बाद में इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है. इसके लगभग 30-35kWh क्षमता के बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने की उम्मीद है. इस किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 350 किमी से 400 किमी की रेंज मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -
इलेक्ट्रिक MPV लाने वाली है मारुति सुजुकी, ढेर सारे फीचर्स के साथ मिलेगी 550 Km की रेंज!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI