Upcoming Kia Cars: जल्द आने वाली है किआ की अपडेटेड सोनेट और कार्निवल, जानिए क्या होंगे बदलाव
नई किआ कार्निवल में अधिक एंगुलर डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें एल-आकार के हेडलैंप और टेललैंप, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलेंगे.
![Upcoming Kia Cars: जल्द आने वाली है किआ की अपडेटेड सोनेट और कार्निवल, जानिए क्या होंगे बदलाव Kia Motors will be launch soon updated Seltos and Carnival in Indian market Upcoming Kia Cars: जल्द आने वाली है किआ की अपडेटेड सोनेट और कार्निवल, जानिए क्या होंगे बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/59b3ca97ccb2a490f0b1cd50e98fa8f51695971938949456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Updated Kia Sonet and Carnival: किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय सेल्टोस एसयूवी को कई कॉस्मेटिक बदलावों, नए फीचर्स और एक नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अपडेट किया है. अब कंपनी अपडेटेड सोनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और फोर्थ जेनरेशन कार्निवल एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई सोनेट के अगले कुछ महीनों में बाजार में आने की उम्मीद है, जबकि नई कार्निवल को अगले साल लॉन्च किया गया है.
किआ सोनेट
अपडेटेड किआ सोनेट की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और इसके अंदर और बाहर कई बड़े बदलाव होने की संभावना है. सामने आई नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई सॉनेट में डुअल-टोन (बेज और ब्लैक) अपहोल्स्ट्री, एक नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल मॉड्यूल मिलेगा. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक के साथ 360-डिग्री कैमरा फीचर भी देखने को मिलेगा. से भी लैस होगी, हालांकि यह केवल हाई ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगा. इसके इंजन लाइनअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. 2023 किआ सॉनेट में भी 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता रहेगा. इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है.
2024 किआ कार्निवल
नई किआ कार्निवल में अधिक एंगुलर डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें एल-आकार के हेडलैंप और टेललैंप, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स मिलेंगे. 2023 ऑटो एक्सपो में इसे KA4 के रूप में प्रदर्शित किया गया था. नई कार्निवल मौजूदा मॉडल के मुकाबले 30 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ 40 मिमी अधिक लंबी और 10 मिमी अधिक चौड़ी होगी. इस एमपीवी 627 लीटर का कार्गो स्पेस मिलता है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 2,905 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसे न्यू जेनरेशन N3 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और यह 2.2L स्मार्टस्ट्रीम टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जो 199bhp और 450Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. यह थ्री-रो एमपीवी एडीएएस तकनीक से लैस है. जिसमें एडवांस कंफर्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, स्क्रीन के चारों ओर टच-सेंसिटिव बटन, मिड रो के लिए एडजस्टेबल बैकरेस्ट के साथ रिक्लाइनिंग कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- 1 अक्टूबर से महंगी हो जायेगी किआ सेल्टोस और कैरेंस, 2 दिन और सस्ते में खरीदने का मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)