Kia EV9 electric SUV Launch: किआ EV9 की भारत में टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, इसे इस साल भारतीय बाजार में लाया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है. ईवी9 को किआ के ग्लोबल लीडिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक माना जाता है, जिसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें किआ की लेटेस्ट बैटरी तकनीक को शामिल किया गया है.
पावरट्रेन
ग्लोबल लेवल पर, EV9 तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मौजूद है, जिसमें एक सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें 76.1kWh बैटरी, एक 99.8kWh बैटरी वेरिएंट और एक डुअल-मोटर RWD वेरिएंट है जिसमें 379bhp का पावर आउटपुट और 450 किमी की रेंज मिलती है. बेस वेरिएंट छोटी बैटरी के साथ 358 किमी और बड़ी बैटरी के साथ 541 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
चार्जिंग सेटअप
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फिक्स्ड और पोर्टेबल चार्जिंग दोनों ऑप्शन हैं, जिसमें फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 24 मिनट में इसे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. यह सेटअप 15 मिनट के चार्ज के साथ 248 किमी की रेंज देने में सक्षम है. किआ EV9 अपनी इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट के जरिए से वाहन-से-लोड (V2L) कैपेसिटी से लैस है.
फीचर्स
EV9 कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जिसमें लेवल 3 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), नेविगेशन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन, एक 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है.
बेहतरीन कंफर्ट के लिए किआ में EV9 को हॉट और वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकेंड रो सीट्स, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग पैडल शिफ्टर्स, एक हॉट स्टीयरिंग व्हील, सभी यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक हाईट एडजस्टेबल स्मार्ट सीट, पावर टेलगेट, और एक स्वचालित डिफॉगर से लैस है. किआ EV9 में हेडरेस्ट और स्विवेल फ़ंक्शन वाली 60:40 स्प्लिट रिमोट फोल्डिंग सेकेंड रो सीट्स और हेडरेस्ट के साथ 50:50 स्प्लिट रिमोट फोल्डिंग थर्ड रो सीट्स के साथ एक फ्लेक्सिबल सीटिंग लेआउट मिलता है.
यह भी पढ़ें :-
360 डिग्री कैमरा फीचर के साथी आती हैं ये सस्ती कारें, कौन सी खरीदेंगे आप?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI