Kia Electric Cars: इस साल के अंत तक पेश हो सकती है Kia EV9, जानिए क्या होगी खासियत
इस कार का प्रोडक्शन मॉडल लगभग तैयार हो चुका है. लेकिन इसके इंटीरियर और फीचर्स की डिटेल की जानकारियों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
![Kia Electric Cars: इस साल के अंत तक पेश हो सकती है Kia EV9, जानिए क्या होगी खासियत Kia Motors will started the testing of their EV 9 and would be launch in last of 2023 in global market Kia Electric Cars: इस साल के अंत तक पेश हो सकती है Kia EV9, जानिए क्या होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/8cb3aa016aa9ce5a4596eea0436d80c61677156706093456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia EV9 Launch Details: वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को इस साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल था. अब Kia, सैंटियागो में इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि अभी इसके भारत में आने की संभावना नहीं है. प्रदर्शित हुए इस मॉडल को शाइनी ब्लू कलर स्कीम में डिजाइन किया गया था. साथ ही इसमें सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, एक जेड-आकार का हेडलैम्प क्लस्टर और एलईडी लाइट मॉड्यूल सेटअप भी दिया गया था.
दिखने में होगी काफी बड़ी
नई किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में सी-पिलर के पीछे एक बड़े आकार का ग्लासहाउस देखने को मिलेगा. इस कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रियर बम्पर, एक रियर स्पॉइलर, अलॉय व्हील, ब्लैक ओआरवीएम, रूफ रेल्स और वर्टिकल एलईडी टेललैंप्स मिल सकते हैं. यह E-GMP यानि इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस कार की लंबाई 4929mm, चौड़ाई 2055mm और ऊंचाई 1790mm होगी और इसका व्हीलबेस 3,100mm का होगा.
कैसे होगें फीचर्स?
इस कार का प्रोडक्शन मॉडल लगभग तैयार हो चुका है. लेकिन इसके इंटीरियर और फीचर्स की डिटेल की जानकारियों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि इसके इंटीरियर की डिटेल्स इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के समान होने की संभावना है. इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में इंटीग्रेटेड ट्विन-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप और स्पोक-लेस फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक शानदार डैशबोर्ड देखने को मिला था, जिसमें कोई भी फिजिकल कंट्रोल नहीं था. इस ईवी में फुल फोल्डेबल सीट्स, थ्री रो सीटिंग लेआउट, लाउंज जैसी पूरी तरह घूमने वाले फर्स्ट रो सीट्स मिल सकता है. इस कार में ऑटोमेटिक ड्राइविंग फीचर्स के साथ फीचर-ऑन-डिमांड (एफओडी), कनेक्टेड कार टेक, ओवर-द-एयर स्पोर्ट और अपडेट सपोर्ट के साथ अन्य ढेर सारे फीचर्स मिल सकते हैं.
पावरट्रेन
Kia EV9 कॉन्सेप्ट में 77.4kWh का बैटरी देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी इसके पॉवर और रेंज की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. इसका प्रोडक्शन-रेडी वर्जन डुअल मोटर, 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ बाजार में आ सकता है. इसके शुरुआती वेरिएंट्स में रियर एक्सल सिंगल मोटर सेटअप मिल सकता है.
बीएमडब्ल्यू आई 4 से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई 4 से हो सकता है, जिसमें 590 km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में भी बिकेगी भारत में बनी जिम्नी 5-डोर और फ्रोंक्स, कंपनी ने दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)