Kia Carens New Variant: किआ मोटर्स अगले कुछ समय में अपनी लोकप्रिय एमपीवी कार कैरेंस के लिए एक नया iMT वैरिएंट ला सकती है, जो कि डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा. दिल्ली परिवहन विभाग के पास हाल ही में आए एक अनुमोदन डॉक्यूमेंट से जानकारी मिली है कि इस इंजन और गियरबॉक्स को ARAI से प्रमाणित करवाने के लिए कंपनी ने प्रोसीजर शुरू कर दिया है. डीजल iMT पावरट्रेन, बाजार में कंपनी के लिए सबसे डिमांडिंग रही है और किआ सेल्टॉस में यह इंजन काफी पहले से मौजूद है. 


कैसा होगा यह इंजन?


किआ कैरेंस, सेल्टॉस के समान इंजन लाइन-अप के बाजार में मौजूद है. लेकिन इसमें सीवीटी और आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता था. यह नया वैरिएंट 114 bhp की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह डीजल इंजन में iMT गियरबॉक्स के साथ इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की तुलना में कम कीमत पर अधिक सुविधाएं मिल सकेगी.  


5 सीटर का मिलेगा विकल्प


एक अन्य दस्तावेज के जरिए यह भी जानकारी मिली है कि इसके नाम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इस इंजन के साथ आने पर इस कार के सबसे किफायती मॉडल में 5 सीटर का ऑप्शन मिल सकता है. जबकि इसका थ्री रो वैरिएंट की कीमत सबसे अधिक हो सकती है. 


अधिक होगी कीमत


कंपनी ने फिलहाल अपनी कारों की रेंज के लिए रियल ड्राइविंग एमिशन के मानदंडों के अनुसार अपडेट करने की घोषणा नहीं की है. नए डीजल iMT वैरिएंट के बदले 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को हटाया जा सकता है. कंपनी की सहयोगी ब्रैंड हुंडई मोटर जल्द ही नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ अपनी नई वरना को लॉन्च करने वाली है, जो कि आगे किआ की कारों में भी देखने को मिल सकता है. किआ इस नए गियरबॉक्स के विकल्प के साथ इस कार के कितने वैरिएंट के साथ पेश करेगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. हालांकि इसकी कीमत इसके मौजूदा मॉडल से 50 हजार रुपये ज्यादा होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :- लेनी है नई कार? तो थोड़ा करें इंतजार, जल्द देश में आने वाली हैं ये 4 छोटी कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI