Kia Clavis SUV: अपने मौजूदा उत्पाद लाइनअप में, किआ इंडिया फिलहाल चार मॉडल पेश करती है, जिसमें सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और ईवी6 शामिल हैं. न्यू जेनरेशन कार्निवल, ईवी9 के अलावा कंपनी एक नई माइक्रो एसयूवी किआ क्लैविस को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, अपकमिंग मिनी एसयूवी के बारे में आधिकारिक तौर पर ज्यादा डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि इसके 2024 के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है. इस कार के प्रोटोटाइप  को भारी कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान पहले ही देखा जा चुका है. 


किआ क्लैविस


किआ क्लैविस के स्पाई शॉट्स, सोनेट और सेल्टोस मॉडल से अलग, एक लंबा और बॉक्सी स्टाइल दिखाते हैं. उम्मीद है कि इसका डिजाइन ग्लोबल मार्केट में आने वाली किआ सोल से इंस्पायर्ड है. हालांकि इस नई किआ एसयूवी के बारे में डिटेल्स सीमित है, लेकिन अनुमान है कि यह आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हो सकती है. इसमें माइक्रो एसयूवी सेल्टोस वाला 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट  करता है.


इलेक्ट्रिक मॉडल भी हो सकता लॉन्च


यदि किआ क्लैविस ईवी बाजार में आती है, तो इसमें लगभग 300 किमी से 400 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद है. खास तौर पर इसकी कंप्टीटर, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के इलेक्ट्रिक मॉडल्स से इसका सीधा मुकाबला होगा. पंच ईवी 17 जनवरी, 2024 को बाजार में लांच होने वाली है.  


मिल सकता है हाईब्रिड पावरट्रेन 


ऑटोमोटिव बाजार में रुझानों में बदलाव के कारण किआ डीजल पावरट्रेन के रिप्लेसमेंट के रूप में नई हाइब्रिड तकनीक की खोज कर रही है. ऐसी सूचना है कि किआ सेल्टोस, कैरेंस और नई माइक्रो एसयूवी जैसे मॉडलों में मजबूत हाइब्रिड तकनीक पेश कर सकती है. यदि ये अटकलें सच हैं, तो किआ क्लैविस हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाला पहला किआ मॉडल हो सकता है.


यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होगी महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई बड़े अपडेट्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI