(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kia Sonet Facelift: अगले महीने बाजार में आ सकती है किआ सोनेट फेसलिफ्ट, नई डिजाइन डिटेल्स आई सामने
2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट अपने मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप को बनाए रखेगी, जिसमें 83bhp, 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120bhp 1.0L टर्बो पेट्रोल और 100bhp 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्प शामिल हैं.
2024 Kia Sonet: किआ मोटर्स अपडेटेड किआ सोनेट के लॉन्च के साथ भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में हलचल मचाने वाली है. यह कंपनी के लिए एक बड़ा लॉन्च है. हाल ही में इसे बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान देखा गया. इसे दिसंबर 2023 में बाजार में लांच किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. ज्यादा प्रतिस्पर्धी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में, एडवांस किआ सोनेट का मुकाबला पहले की तरह ही टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसे मॉडल्स से होगा. ताजा तस्वीरों से इसके बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आई हैं.
इंटीरियर
इसके केबिन के अंदर कुछ मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद है, हालांकि 2023 किआ सोनेट में कैरेंस और वेन्यू की तरह एक नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिल सकता है. साथ ही नई अपहोल्सट्री, स्विचगियर और एक मामूली अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट मिलने की उम्मीद है. इसके इसके कॉस्मेटिक अपील को बढ़ाता है.
फीचर्स
नए मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वॉयस कमांड, कीलेस एंट्री एंड गो, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट सहित कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
डिजाइन
फेसलिफ़्टेड किआ सॉनेट में नए एलईडी डीआरएल से लैस एक नए डिज़ाइन वाले फ्रंट बम्पर और हेडलैंप असेंबली मिलेगा. साथ ही इसमें एक अपडेटेड फॉक्स स्किड प्लेट और अपडेटेड फॉग लैंप इसके आकर्षण को और बढ़ाते हैं. इसके सेंटर में एक अपडेटेड एयर इंटेक और एक नया ग्रिल देखने को मिलेगा. जबकि साइड प्रोफ़ाइल में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें नए अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ, रैपअराउंड यूनिट को खास वर्टिकल टेललैंप्स से रिप्लेस किया गया है. साथ ही डुअल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश वाले स्पोर्टियर रियर बंपर भी मिलेंगे.
पॉवरट्रेन
2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट अपने मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप को बनाए रखेगी, जिसमें 83bhp, 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120bhp 1.0L टर्बो पेट्रोल और 100bhp 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्प शामिल हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक यूनिट शामिल हैं.