भारत में पिछले कुछ समय से एसयूवी कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि देश और विदेश की लगभग हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी शानदार कार लॉन्च कर रही हैं. अब जल्द ही किआ मोटर्स भी अपनी पॉपुलर SUV कार किआ सेल्टॉस का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें हाल ही में Seltos 2021 को कई बदलाव के साथ लॉन्च किया था. नए किआ सेल्टॉस में कंपनी ने कई बदलाव किए है. जिसमें आपको नई एसयूवी में पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है. साथ ही बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और कई दूसरे शानदार फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. अब खबर है कि कंपनी 2022 में सेल्टोस का Nightfall एडिशन लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं कैसा होगा 2022 Kia Seltos का Nightfall एडिशन.


2022 Kia Seltos और Hyundai Creta में होगा मुकाबला- किआ ने पिछले कुछ वक्त में लोगों की बीच अपनी शानदार कारों की वजह से अच्छी पकड़ बना ली हैं. भारत में किआ सेल्टॉस और किआ सोनेट दोनों को बेहद पसंद किया जा रहा है. देश की टॉप डिमांडिंग कार में इनका नाम शामिल है. अब कंपनी ने नई किआ सेल्टॉस 2021 का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अब नए एडिशन Nightfall को लेकर भी खबरें आ रही हैं. आपको बता दें कंपनी मोस्ट डिमांडिग हुंडई क्रेटा से मुकाबला करने के लिए अपने इस स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर सकती है. किआ अपने Nightfall एडिशन में स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन असिस्टेंट फीचर सहित कई अपडेट फीचर्स भी देगी. वहीं कंपनी इस एसयूवी में 1.6T का इंजन दे सकती है, जो 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक से लैस हो सकती है. बता दें ये सभी फीचर्स बहुत ही कम एसयूवी में देखने को मिलते हैं. 


2022 Kia Seltos Nightfall की कीमत- खबरों की मानें तो किआ सेल्टोस के Nightfall एडिशन की कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. कंपनी ने फिलहाल भारत में 2022 kia Seltos Nightfall को रोल आउट करने की बात नहीं की है. लेकिन किआ की कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ये माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है.


2021 Kia Seltos की कीमत- किआ सेल्टोस 2021 को नए प्रीमियम वेरिएंट 1.4T-GDI पेट्रोल GTX (O) में भी पेश किया है. इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं. नई सेल्टॉस iMT टेक्नोलॉजी 1.5 पेट्रोल HTK + वेरिएंट के साथ आती है. इसके अलावा 2021 सेल्टोस में स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर विद वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन के साथ 17 और नए फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें रिमोट इंजन स्टार्ट इन मैनुअल ट्रांसमिशन, टचस्क्रीन, ओवर द एयर (OTA) मैप अपडेट, वायरलेस फोन प्रोजेक्शन ऑन द कार, UVO कनेक्टेड कार सिस्टम पर एडिशनल वॉयस कमांड, सनरूफ, ड्राइवर विंडो कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है. किआ मोटर्स की 2021 सेल्टोस की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 95 हजार से शुरू होती है.


ये भी पढ़ें: Hero Motocorp एक बार फिर शुरू कर रही प्रोडक्शन, आज से बनने लगेंगे बाइक्स और स्कूटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI