Kia Seltos and Sonet: नए रंग के साथ दिखेंगी किआ की ये पॉपुलर SUVs, न्यू ट्रिम्स भी हुए लॉन्च
Kia Seltos and Sonet New Trims: किआ की दो पॉपुलर एसयूवी सोनेट और सेल्टोस के नए मिड-स्पेक ट्रिम को बाजार में लाया गया है. इन दोनों ट्रिम्स में केवल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन ही दिया गया है.
Kia Seltos and Sonet: किआ की सोनेट और सेल्टोस दोनों ही पॉपुलर एसयूवी हैं. किआ ने इन दोनों गाड़ियों के नए मिड-स्पेक GTX ट्रिम को मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही किआ ने इन गाड़ियों में नए कलर ऑप्शन्स भी दिए हैं.
किआ सेल्टोस में ये GTX ट्रिम, HTX+ और GTX+(S) वेरिएंट के बीच में आएगा. वहीं सोनेट GTX, HTX+ और GTX+ के बीच का वेरिएंट है. ये दोनों ही नए ट्रिम केवल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन के साथ आए हैं.
किआ सेल्टोस के नए ट्रिम में क्या है खास?
किआ सेल्टोस के नए ट्रिम की तुलना अगर HTX+ ट्रिम से करें, तो नए GTX ट्रिम में ADAS suite, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रेन सेंसिंग वाइपर्स को जोड़ा गया है. इस कार में बोस साउंड सिस्टम नहीं लगा है. इससे हाईअर ट्रिम GTX+(S) में एयर प्यूरिफायर और पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है.
GTX ट्रिम का पावरट्रेन और कीमत
किआ सेल्टोस के GTX ट्रिम में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल-DCT इंजन दिया है, जिससे 160 hp की पावर मिलती है. इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल-AT पावरट्रेन का फीचर भी दिया गया है, जिससे 115 hp की पावर प्रोड्यूस होती है. इस कार में नए Aurora ब्लैक पर्ल पेंट के कलर ऑप्शन को भी जोड़ा गया है. इस नए ट्रिम की कीमत 19 लाख रुपये रखी गई है.
किआ सोनेट के नए ट्रिम की खासियत
किआ सोनेट नए GTX ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा, ड्राइव एंड ट्रैक्शन मोड, लेदरेट अपहोलस्ट्रे, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स को लाया गया है. इस ट्रिम में GT लाइन के स्पेसिफिक एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मेटिक एलीमेंट्स भी दिए गए हैं.
किआ सोनेट का ये नया ट्रिम 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल-DCT इंजन के साथ आया है, जिससे 120 hp की पावर मिलती है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 13.71 लाख रुपये है. वहीं इस ट्रिम में 1.5-लीटर डीजल-AT पावरट्रेन का ऑप्शन भी मौजूद है. इस इंजन से 115 hp की पावर मिलती है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 14.56 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Diesel Cars in India: डीजल से चलने वाली कारों की तलाश अब होगी पूरी, यहां जानिए बेस्ट ऑप्शन