Kia Seltos Diesel MT Launched: किआ इंडिया ने, अपनी सेल्टोस को डीजल इंजन ऑप्शन के साथ नए 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में लॉन्च कर, लाइनअप का विस्तार किया है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होकर, 18.28 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक रखी गयी है. अब सेल्टोस लाइनअप में कुल 24 वेरिएंट हैं. जबकि MT ऑप्शन के साथ नए डीजल ट्रिम्स पांच ऑप्शन में उपलब्ध हो सकते हैं, जो (HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+) हैं. 


पहले इसे 116 hp, 250 NM डीजल मोटर के साथ, केवल 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया था.


किआ सेल्टोस 


ये भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है, सेल्टोस फेसलिफ्ट को जुलाई 2023 में पेश किया गया था. तब से अब तक इसकी बिक्री का आंकड़ा 65,000 यूनिट्स पर पहुंच चुका है.
 
2019 में इसकी एंट्री के बाद से, घरेलू और ग्लोबल बाजार में इसके 6 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, जिसमें किआ इंडिया का 51 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान है. दरअसल, ग्लोबल लेवल पर बिक्री की जाने वाली हर 10 किआ कारों में से एक सेल्टोस है. 


इस दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर ने अपडेटेड हुंडई क्रेटा के लॉन्च के तुरंत बाद, से ही अपने मॉडल के लिए ट्रांसमिशन ऑप्शन का विस्तार करना स्टार्ट कर दिया था. जिसमें अब 6 डीजल एमटी वेरिएंट मिलते हैं, जिन्हें 12.45 लाख रुपये से 18.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया हैं.


किआ सेल्टोस फीचर्स  


नई सेल्टोस में 32 सेफ्टी फीचर्स हैं. जबकि 17 फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS सुइट, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले, डुअल ज़ोन आटोमेटिक एयर कंडीशनर और 18-इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील के साथ, बाकी फीचर्स में डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Lamborghini Cars: भारत में पिछले साल इस कंपनी की लग्जरी गाड़ियों पर आया ग्राहकों का दिल, टूट गए बिक्री के रिकॉर्ड!


Toll Tax Exemptions Rules in India: टोल बूथ पर इन लोगों को मिलती है छूट, नहीं देना होता टैक्स!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI