Kia Cars: किआ इंडिया कुछ समय पहले ही भारत में अपनी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग लेना स्टार्ट कर चुकी है. अब कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए पहली ही दिन हुई बुकिंग के आंकड़े जारी कर दिए है. सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए कंपनी को पहले ही दिन 13,424 यूनिट्स की बुकिंग मिल गयी, जोकि इस सेगमेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी बुकिंग है. इसके अलावा कंपनी को 1,973 बुकिंग के-कोड के जरिये भी मिलीं. जोकि पहले से किआ सेल्टोस यूज कर रहे ग्राहकों की तरफ से की गयीं थी. के-कोड के जरिये मिलने वालीं बुकिंग वालीं गाड़ियों को जल्दी डिलीवर किया जायेगा.


14 जुलाई से हुई थी बुकिंग शुरू


कंपनी ने अपनी नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग लेना 14 जुलाई 2023 से शुरू किया था, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या देश में मौजूद कंपनी के किसी भी ऑथराइज्ड डीलरशिप के जरिये किया जा सकता है.


मेड-इन-इंडिया किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में दिए गए फीचर्स की बात करें, तो इसमें टाइगर नोज ग्रिल, रीडिजाइन LED हेडलैंप, LED-DRL और LED कनेक्टेड टेल-लैंप के साथ-साथ नए फीचर के तौर पर डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 18-इंच मिक्सड मैटेरियल व्हील, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक एसी, एयर-प्यूरीफायर जैस फीचर्स शामिल हैं. इस नयी 2023 किआ सेल्टोफ़ फेसलिफ्ट जो बदलाव किये गए हैं, उनमें सबसे बड़ा बदलाव ADAS लेवल-2 के तौर पर देखने को मिलता है, जिसमें 17 फीचर्स दिए गए हैं. एडीएएस के तहत दिए गए फीचर्स में ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग और रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक की वजह से होने वाले टकराव से भी बचता है.


इंजन और वेरिएंट्स


नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पिछली सेल्टोस की तरह ही 115 Hp, 1.5l पेट्रोल इंजन और 116 Hp, 1.5-l टर्बो-डीजल इंजन मौजूद है. इसके अलावा इसमें नए 1.5-l टर्बो-पेट्रोल इंजन को भी शामिल किया गया है, जो 160 Hp की मैक्सिमम पावर और 253 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.


इनसे होगा मुकाबला


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशॉक गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Traffic Challan: बड़ा आसान है ट्रैफिक चालान से बचना, यकीन न हो तो ये ट्रिक्स आजमाकर देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI