Kia Seltos: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर ने इसी महीने हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी आने वाली कार ईवी9 कॉन्सेप्ट एसयूवी और न्यू-जेनरेशन कार्निवल यानि केए4 को शोकेस किया. इस शो में यूएसए और दक्षिण कोरिया में बिक रही, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लॉन्च की भी संभावना थी, लेकिन कंपनी ने इसे अभी लॉन्च नहीं किया. अब खबर ये आ रही है कि इस एसयूवी को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कैसी होगी यह कार.
कैसा होगा लुक?
नई किआ सेल्टोस के ग्लोबल-स्पेक मॉडल को देखकर यह पता चलता है कि इसमें एलईडी हेडलैम्प्स, टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर लाइटिंग, डीआरएल, इंटीग्रेटेड वर्टिकली शेप्ड फॉग लैंप्स और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर जैसे अपडेट देखने को मिलेंगे. साथ ही पीछे की ओर एक नए स्टाइल में बम्पर और नए एलईडी टेल-लैंप भी दिए गए हैं.
कैसा होगा इंटीरियर?
नई सेल्टोस का इंटीरियर मौजूदा मॉडल से काफी मिलता जुलता है. जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमेटिक एसी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में ADAS का बड़ा अपग्रेड मिलेगा. जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन-एवॉयडेंस असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक एसिस्ट जैसे ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स शामिल होंगे.
कैसा होगा इंजन?
इंडिया-स्पेक किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 158 bhp/ 260 Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. साथ ही मौजूदा 1.5-लीटर एनए पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल को बरकरार रखा जाएगा.
कितनी होगी कीमत?
फिलहाल मौजूदा किआ सेल्टोस की एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से 17.39 लाख रुपये के बीच है. हालांकि नया मॉडल इससे थोड़ा महंगा होगा, क्योंकि इस कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है.
क्रेटा फेसलिफ्ट से होगी टक्कर
इस कार का मुकाबला जल्द देश में आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से होगा. इस कार के मौजूदा इंजन को ही बरकरार रखा जाएगा, लेकिन इसमें ढेर सारे फीचर्स अपडेट मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 5 एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI