Kia Cars Comparison: किआ ने भारत में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट की झलक दिखा दी और जल्द ही इसे बाजार में लॉन्च करेगी. कंपनी मौजूदा सेल्टोस मालिकों को अपग्रेड करने का ऑफर दे रही है. जिसके चलते उन्हें डिलीवरी पहले दी जाएगी. इसलिए अगर आप पहले से एक सेल्टोस के मालिक हैं, तो क्या आपको इसे अपग्रेड करना चाहिए?
लुक
नई सेल्टोस केवल एक जेनरेशन का बदलाव नहीं है, बल्कि एक नया रूप है. जोकि वास्तव काफी बड़ा और जरुरत के मुताबिक है. नई सेल्टोस मौजूदा सेल्टोस की तरह बॉक्सी न होकर, काफी ज्यादा शार्प और आक्रामक दिखती है. फीचर्स के तौर पर इसमें नए एलईडी हेडलैंप, 'आइस क्यूब' फॉग लैंप प्लस और एक लाइन एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें आपको एक नया डिज़ाइन किया गया बम्पर, एक नई स्किड प्लेट और नई डिजाइन वाली ग्रिल भी मिलती है. पुरानी सेल्टोस की तुलना में नई सेल्टोस 50 मिमी बड़ी है. साइड में ज्यादा कुछ नहीं बदला है, लेकिन नए डिजाइन के 17 और 18 इंच के पहिये हैं. वहीं इसके बैक साइड में एक नया बम्पर और नए टेल-लैंप का जुड़ा हुआ सेट है. नई सेल्टोस फेसलिफ्ट अब 8 मोनोटोन, 2 डुअल टोन और मैट ग्रेफाइट रंगों में खरीदी जा सकेगी. इसके अलावा इसे एक नया कलर प्यूटर ऑलिव भी दिया गया है.
केबिन फीचर्स
नई सेल्टोस के इंटीरियर में ड्यूल टच स्क्रीन वाला एक नया डैशबोर्ड डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें एक नई टच स्क्रीन और एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है. यह पुराने सेल्टोस के साथ बदलाव है. एयर वेंट पतले हैं और स्विच भी नए हैं. इसलिए, पुरानी सेल्टोस में मौजूद 10.25” कलर एलसीडी सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह नए डिजिटल क्लस्टर से बदल दिया गया है. जबकि इसके बीचों-बीच एक नया डुअल स्क्रीन एचडी डिस्प्ले दिया गया है.
वहीं इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो, अब सिंगल पेन की जगह डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफको शामिल किया गया है. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, इल्यूमिनेटेड स्विच और ADAS लेवल 2 फ़ंक्शन के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मौजूद है. वहीं इसमें पुरानी सेल्टोस वाले कुछ फीचर्स को बरकरार रखा गया है, जिनमें स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0”) हेड अप डिस्प्ले, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड सीटें, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर और क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा. वहीं नई सेल्टोस में लेवल 2 एडीएएस, तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) को जोड़ा गया है. जबकि स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर एक फ्रंट कैमरा और 6 एयरबैग भी शामिल हैं.
इंजन
नई सेल्टोस में टर्बो पेट्रोल मिलता है, जो मौजूदा सेल्टोस में नहीं था. नया टर्बो पेट्रोल 1.5 लीटर यूनिट है, जो 160bhp और 253 Nm का पावर आउटपुट जेनरेट करता है. साथ ही iMT और DCT गियरबॉक्स मिलता है. जबकि दो इंजन मौजूद सेल्टोस वाले ही हैं, जिनमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल और एक डीजल है. जिनके लिए 5 ट्रांसमिशन (MT, iMT, IVT, 6AT, और 7DCT) का ऑप्शन मिलता है.
कीमतों
उम्मीद है नई सेल्टोस कीमत के मामले में पुरानी सेल्टोस की तुलना में थोड़ी प्रीमियम होगी और 11 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड मॉडल के लिये कीमतें 20 लाख रुपये तक देखने को मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Most Selling Electric Scooter: पिछले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में ओला ने फिर मारी बाजी, सबसे ज्यादा ग्राहक इसे खरीदने के लिए हुए राजी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI