Kia Seltos Facelift Mileage: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने हाल ही में देश में अपनी सेल्टोस एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. इसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ढेर सारे एडवांस फीचर्स और एक नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. अब, कंपनी ने सेल्टोस के हर इंजन और गियरबॉक्स के कॉम्बिनेशन के लिए माइलेज डिटेल्स का खुलासा किया है. सेल्टोस के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम मिलता है, जो फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है.
किआ सेल्टोस फ्यूल एफिशिएंसी
किआ सेल्टोस में सबसे पहले एक 1.5-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115hp पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. के साथ उपलब्ध है. यह इस कार का एकमात्र ऐसा इंजन है जो तीन-पैडल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. कंपनी के अनुसार 1.5 पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 17.0kpl का माइलेज देता है, जबकि CVT के साथ इसमें 17.7kpl का माइलेज मिलता है.
टर्बो पेट्रोल इंजन
इस एसयूवी में एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 160hp पॉवर के साथ अपने सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल इंजन भी है. इसमें 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है. जिसमें क्रमशः 17.7kmpl और दूसरा 17.9kmpl की माइलेज मिलती है. यह पुराने 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक माइलेज देता है.
डीजल इंजन
इस एसयूवी में 116 एचपी की पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जिसे 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह सेल्टोस रेंज में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन है. डीजल-आईएमटी में 20.7kmpl और ऑटोमेटिक में 19.1 kmpl माइलेज का दावा किया गया है.
प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले किआ सेल्टोस का माइलेज
इस मिड साइज एसयूवी को हाल में पेश हुई होंडा एलिवेट से टक्कर मिलेगी. होंडा एलिवेट पेट्रोल-एमटी के लिए 15.31kmpl और पेट्रोल-सीवीटी के लिए 16.92kmpl की माइलेज मिलने का दावा किया गया है, जो कि सेल्टोस से थोड़ी कम है.
टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो टाइगुन के 150hp पॉवर वाले 1.5-लीटर TSI इंजन के मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ क्रमशः 18.47kmpl और 17.88kmpl का माइलेज मिलता है. जबकि कुशाक में भी समान इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक के साथ क्रमशः 17.95kmpl और 17.70kmpl के माइलेज का दावा किया गया है.
डीजल इंजन के साथ इस सेगमेंट में क्रेटा एकमात्र एसयूवी है, और इसके मैनुअल के साथ 21.4kmpl और ऑटोमेटिक के साथ 18.5kmpl माइलेज का दावा किया जाता है. क्रेटा और सेल्टोस दोनों में एक ही डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर में पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 27.97kmpl तक का माइलेज मिलता है.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा भारत में लाने वाली है दो नई कारें, एक एमपीवी और एक एसयूवी है शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI