Kia Seltos Sales: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टोस को भारत में अपने पहले उत्पाद के रूप में लॉन्च किया था. यह एसयूवी वर्तमान में कंपनी की कुल बिक्री में 55 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखती है. कंपनी ने बाजार में आने के सिर्फ 46 महीनों में ही 5 लाख सेल्टोस की बिक्री की है. 2023 की पहली तिमाही में, किआ ने 9,000 से अधिक यूनिट्स की औसत मासिक बिक्री के साथ इस एसयूवी की 27,159 यूनिट्स की बिक्री की.
प्राइस
फिलहाल सेल्टोस एसयूवी मॉडल लाइनअप की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपये से 15.90 लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 12.39 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. इसमें 9 ऑटोमेटिक वेरिएंट उपलब्ध हैं.
नए फीचर्स
किआ सेल्टोस भारत में लगभग चार साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है, और हाल ही में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नए मॉडल के केबिन में सबसे ज्यादा बदलाव किए जाएंगे. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर स्टीयरिंग असिस्ट, लेन सेंटरिंग स्टीयरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, रिमोट स्मार्ट पार्किंग, हाई बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं.
नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक बड़ा सनरूफ मिलेगा. इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले- एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए, ऑटोमेटिक यूनिट में एक रोटरी ड्राइव सिलेक्टर देखने को मिल सकता है.
इंजन
नए 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंजन सेटअप में 115PS पॉवर वाला 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 115PS पॉवर वाला 1.5L डीजल इंजन और 160PS पॉवर वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. नया टर्बो-पेट्रोल इंजन दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. जिसमें एक 6-स्पीड iMT और एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा. इसके जुलाई 2023 में बाजार में आने की उम्मीद है.
हुंडई क्रेटा से होता है मुकाबला
इस कार का सबसे बड़ा मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, जिसकी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- 7 लाख रुपये तक है बजट, तो ये 5 कारें हो सकती हैं आपके लिए बेहतरीन विकल्प
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI