Kia Seltos Price Hike: किआ ने बढ़ाई सेल्टॉस के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतें, 30,000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी
नई किआ सेल्टोस में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160bhp पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
![Kia Seltos Price Hike: किआ ने बढ़ाई सेल्टॉस के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतें, 30,000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी Kia Seltos Price Hike Kia Motors hiked the price of their Seltos SUV Kia Seltos Price Hike: किआ ने बढ़ाई सेल्टॉस के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतें, 30,000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/352203a32f7b831cc824381056e005da1696577063775456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Seltos: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने देश में अपनी मिड साइज एसयूवी सेल्टोस को हाल ही में अपडेट किया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. लेकिन कंपनी ने अब चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिनमें से कुछ में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि एंट्री-लेवल एचटीई मैनुअल वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि फुली लोडेड एक्स-लाइन ऑटोमेटिक ट्रिम अब 20.30 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
एडवांस फीचर्स से है लैस
अपडेटेड किआ सेल्टोस में दो महत्वपूर्ण फीचर अपडेट दिए गए हैं, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम तकनीक शामिल है. एडीएएस सुइट में 17 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप एसिस्ट, फ्रंट कोलिशन वार्निंग एसिस्ट समेत कई अन्य फीचर्स शामिल हैं. हालाँकि ये सभी फीचर्स हाई ट्रिम्स पर उपलब्ध हैं. एसयूवी की स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट शामिल हैं.
जीटी लाइन में मिलते हैं अधिक फीचर्स
इसके जीटी लाइन वेरिएंट में कुछ अधिक सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें जीटी-लाइन स्पेसिफिक फ्रंट और रियर बंपर, 18-इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल एग्जास्ट, व्हाइट इंसर्ट के साथ एक फुल ब्लैक इंटीरियर, मेटल पैडल, स्टीयरिंग व्हील पर जीटी लाइन लोगो, सफेद स्टिचिंग, फुली ब्लैक रूफ लाइनिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. जबकि एक्स-लाइन ट्रिम को अंदर और बाहर दोनों तरफ से खास ट्रीटमेंट दिया गया है. जिसमें ग्लॉस ब्लैक नर्ड सराउंड के साथ मैट ग्रेफाइट ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक विंग मिरर, ग्लॉस ब्लैक फ्रंट और रियर एलिमेंट्स, ग्रीन इंसर्ट, सेज ग्रीन लेदर अपहोल्स्ट्री, और सैफरन स्टिचिंग वाला स्टीयरिंग व्हील, सेज के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम शामिल है.
पॉवरट्रेन
नई किआ सेल्टोस में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160bhp पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस एसयूवी में एक 115bhp पॉवर वाला 1.5L पेट्रोल इंजन और 116bhp पॉवर वाला 1.5L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. पेट्रोल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है. जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- सितंबर 2023 में इन 5 एसयूवी कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, 2 फीसदी से अधिक ग्रोथ हुई दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)