Kia Seltos हुई 35 हजार रुपये तक महंगी, जानें इसके फीचर्स
केवल 130 दिनों की बिक्री के संचालन के साथ, किआ मोटर्स ने भारत की टॉप 10 कार कंपनियों में अपनी जगह बना ली.
नई दिल्लीः अगर आप Kia Seltos खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने Seltos की कीमत में भारी इजाफा कर दिया है. कंपनी ने Seltos के सभी वेरिएंट में 20,000 से 35,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. नई कीमतें पूरे भारत में 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं.
पिछले साल भारतीय कार बाजार में मंदी का ऐसा दौर आया कि अभी तक कई ऑटो कंपनियां इससे उभर नहीं सकीं, ऐसे में अगस्त 2019 में Kia ने Seltos को लॉन्च करके एक बड़ा रिस्क तो लिया, लेकिन Seltos की बिक्री पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
केवल 130 दिनों की बिक्री के संचालन के साथ, किआ मोटर्स ने भारत की टॉप 10 कार कंपनियों में अपनी जगह बना ली. कंपनी ने साल 2019 में Seltos की 45,294 यूनिट्स dispatched की थी.
Seltos का बाहरी लुक्स और केबिन सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो सेगमेंट फर्स्ट हैं. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसके 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर इंजन के साथ आती है.
Seltos की एक्स-शो रूम कीमत अब 9.89 लाख रुपये से शुरू होकर 17.34 लाख रुपये तक जाती है. Seltos के सभी वेरिएंट में एयरबैग्स की सुविधा मिलती है जबकि इसके टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स दिए गये हैं.
इसके साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम EBD के साथ आते हैं. टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर दिया गया है जिसकी वजह से किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचाने के लिए टायर के दबाव का ट्रैक रखने में मदद मिलती है. इसका डिज़ाइन, इंटीरियर और बिल्ट क्वालिटी बेहद शानदार हैं. अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस और स्टाइल की वजह से मंदी का इस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा है.