भारतीय कार बाजार में Kia Motors ने Seltos को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था और देखते ही देखते यह पॉप्युलर एसयूवी बन गई. लगातार इसकी बिक्री में इजाफा हो रहा है. वजह इसका डिजाइन, फीचर्स, कीमत और परफॉरमेंस.
आपको बता दें कि सेल्टॉस एक ग्लोबल मॉडल है और इसे भारत समेत कई देशों में बेचा जाता है. जिन लोगों के पास इस समय सेल्टॉस है उन्हें जानकर ख़ुशी होगी कि ऑस्ट्रेलेसियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5 स्टार रेटिंग मिली है.
ANCAP में सेल्टॉस के ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाले मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया था. यह मॉडल ऑस्टेलिया और न्यूजीलैंड में अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था.
सेल्टॉस के टेस्ट किए गए ऑस्ट्रेलियन मॉडल को अडल्ट प्रोटेक्शन में 85 फीसदी, चाइल्ड प्रोटेक्शन में 83 फीसदी, रोड यूजर प्रोटेक्शन में 61 फीसदी और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स के लिए 70 फीसदी स्कोर मिला है. और इन्हीं नंबर्स के आधार पर इसे सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बिकने वाले सेल्टॉस मॉडल में 6-एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, इमर्जेंसी लेन कीपिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं.
लेकिन भारत में उपलब्ध सेल्टॉस में 6-एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी,ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायरप्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स आते हैं. जबकि इसके शुरूआती मॉडल में सिर्फ दो एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली किआ सेल्टॉस मॉडल में अलग-अलग इंजन फिट किये गये हैं. भारत में यह तीन इंजन ऑप्शन में आती है जबकि ऑस्ट्रेलिया में इसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI