दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia मोटर्स ने Sonet को पिछले साल लॉन्च किया था. वहीं इस कार को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला. इसे ग्राहकों का खूब प्यार मिला. वहीं इन सब को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी जल्द ही इसका 7-Seater वर्जन मार्केट में लेकर आ रही है. माना जा रहा है कि ये कार आठ अप्रैल को लॉन्च की जा जाएगी. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.


इंडोनेशिया में होगी लॉन्च
Kia Sonet के सात सीटर मॉडल को इंडोनेशिया में पेश किया जा सकता है. इस कार का निर्माण भारत में ही किया गया है. इससे पहले भी सोनेट को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में बनाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में मौजूदा कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. अभी जहां मॉडल पांच सीटर है इसे सात सीटर किया जाएगा. इंडोनेशिया में लॉन्च होने वाला मॉडल भारत के मॉडल के मुकाबले थोड़ा बड़ा हो सकता है. इसमें सिर्फ एक नए इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.


सोनेट की बढ़ी कीमत
भारतीय मॉडल की बात की जाए तो किआ ने सोनेट की कीमतों में 20,000 रुपये तक का इजाफा किया है. कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर 13.19 लाख रुपये तक है. ये कार HTE, HTK, HTK +, HTX, HTX + और GTX + वेरिएंट्स में अवेलेबल है. ये भारत में कब लॉन्च होगी इसको लेकर अभी कोई खुलासा कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है.


Hyundai Alcazar से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Kia Sonet के सात सीटर मॉडल का मुकाबला Hyundai Alcazar से होगा. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस कार को भारत में सेल के लिए इस साल के आखिर तक उतारा जा सकता है. हुंडई अलकज़र में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये कार एएमटी और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगी. कार की कीमत 14 से 20 लाख के बीच हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Hyundai Alcazar से लेकर Citroen C-5 तक, इस महीने लॉन्च होंगी ये दमदार कारें

Volkswagen की दमदार SUV Taigun जल्द होगी लॉन्च, Creta और Seltos से होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI