भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये दो खास SUV गाड़ियां, मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऑटो सेक्टर की बिक्री में रफ़्तार देने के लिए अब कार कंपनियां नए वाहनों को लॉन्च करने में जुट गई हैं. जल्द ही kia और MG मोटर्स अपनी नई SUV को लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है.
नई दिल्ली: आने वाले कुछ दिनों में kia और MG मोटर्स अपनी नई SUV गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं.कोरोना वायरस के चलते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बिक्री काफी प्रभावित हुई है. ऐसे में नए मॉडल्स के आने से कार कंपनियों की बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है. आइये जानते हैं जल्द लॉन्च होने वाली इन गाड़ियों के बारे में.
Kia Sonet
इस साल ऑटो एक्सपो में किआ मोटर्स ने Sonet से पर्दा उठाया था. यह कंपनी की कम बजट वाली कॉम्पैक्ट SUV होगी जोकि भारत में मौजूदा मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 जैसी SUV गाड़ियों को टक्कर देगी. भारत में यह तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि ये वही इंजन हैं जो मौजूदा हुंडई वेन्यू को पावर देते हैं. Kia Sonet इस साल अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है.फीचर्स की बात करें तो इसमें Bose साउंड सिस्टम और 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. ऑटो एक्सपो के बाद से ही इसके भारत में लॉन्च होने का इन्तजार किया जा रहा है.
MG Hector Plus
भारत में Hector की कामयाबी के बाद अब MG मोटर इस साल जुलाई में अपनी नई Hector Plus को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी. इसमें भी वही इंजन होंगे जो मौजूदा हेक्टर में दिए हैं. नई Hector Plus में 2.0-लीटर डीजल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5 सीटर मॉडल से करीब एक लाख रुपये जयादा हो सकती है. 5-सीटर Hector की तुलना में Hector Plus की लंबाई 40mm ज्यादा होगी. इसमें तीन लाइन में सीट्स होंगी, जिनमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स मिलेंगी.
यह भी पढ़ें