सिर्फ 1 लाख रुपये दें और घर ले आएं Kia Sonet, हर महीने भरनी होगी इतने रुपये की EMI
Kia Sonet Specifications: अगर आप इस कॉम्पैक्ट SUV के बेस मॉडल को नई दिल्ली में 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको लगभग 7.98 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा.
![सिर्फ 1 लाख रुपये दें और घर ले आएं Kia Sonet, हर महीने भरनी होगी इतने रुपये की EMI Kia Sonet Car on EMI Down Payment 1 Lakh Rupees Specifications Features Powertrain know details here सिर्फ 1 लाख रुपये दें और घर ले आएं Kia Sonet, हर महीने भरनी होगी इतने रुपये की EMI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/5de7c9eba6ac78f5752cccf6ef4d9e931732431476329706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Sonet on EMI: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती एसयूवी एसयूवी Kia Sonet बेचती है. यह कार किफायती होने के साथ ही अच्छे फीचर्स भी रखती है, जिसकी वजह से यह इंडियन कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर है.
किआ सोनेट को आप सिर्फ और सिर्फ 8 लाख रुपये की एक्स शोरूम पर खरीद सकते हैं. इसके टॉप वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख 75 हजार रुपये है.
किआ सोनेट की क्या है कीमत?
अगर आप बेहतरीन एसयूवी की तलाश में हैं तो किआ सोनेट आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है. ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो किआ सोनेट के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 8.98 लाख रुपये है और टॉप मॉडल के लिए ऑन-रोड कीमत 18.61 लाख रुपये तक जाती है.
कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं Kia Sonet?
अगर आप इस कॉम्पैक्ट SUV के बेस मॉडल को नई दिल्ली में 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको लगभग 7.98 लाख रुपये का लोन लेना होगा. आपको यह लोन 9.8 फीसदी ब्याज दर से 4 सालों के लिए मिल जाएगा.
हर महीने देनी होगी इतने रुपये की किस्त
ईएमआई की बात की जाए तो यह करीब 20 हजार रुपये होगी. अगर आपकी सैलरी 70 हजार से ज्यादा है तो इस कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. एक बात ध्यान देने वाली यह है कि लोन और ब्याज दर बैंक और फाइनेंस कंपनी पर भी निर्भर करता है.
Kia की इस कार में मिलते हैं ये फीचर्स
किआ की ये कार कई तरह के फीचर्स से लैस है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 10.25-इंच का डिजिटस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस कार में लगा हुआ है. ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर का फीचर भी इस कार में है.
यह भी पढ़ें:-
अपने चाहने वालों के लिए Royal Enfield ने पेश की रेट्रो थीम वाली नई बाइक, कीमत और फीचर्स जानें यहां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)