Kia Sonet EMI Plan: किआ मोटर इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाला गाड़ी सॉनेट मानी जाती है. हालांकि कंपनी ने हालही में ही इस कार की कीमतों में इजाफा किया है. लेकिन इस कार को आप 1 लाख रुपये देकर भी खरीद सकते हैं. मार्केट में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्लान लाती रहती हैं. अब अगर आप भी किआ सॉनेट को फाइनेंस कराने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसकी सारी जानकारी देने जा रहे हैं.


कैसी है किआ सॉनेट


किआ सॉनेट कार के पैट्रोल और डीजल दोनों में ही कई वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.75 लाख रुपये तक जाती है.


इसके अलावा इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मौजूद है. कार को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअसल से 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी के अनुसार यह कार 19.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है.


1 लाख में खरीदें कार


किआ सॉनेट के एचटीई पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है और ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत 9 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. ऐसे में अगर आप इस कार को 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं तो 5 साल के लिए आपको 9 प्रतिशत के ब्याज दर से 16,607 रुपये ईएमआई के रूप में भरने होंगे. ऐसा करके आप करीब 1.97 लाख रुपये का ब्याज कंपनी को देंगे.


भारतीय मार्केट में यह कार मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वेन्यू और टाटा टियागो जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. वहीं इस कार में आपको एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और पावर स्टीयरिंग जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं. इसके अलावा इस कार में 45 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 385 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है.


यह भी पढ़ें: MG Comet EV: अरे वाह! इस इलेक्ट्रिक कार पर 50 हजार की छूट, मिलती है 230 किमी की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI