लॉन्च हुई Kia Sonet फेसलिफ्ट 2024, क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?
किआ ने अपनी सॉनेट फेसलिफ्टेड को लॉन्च का दिया, अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो ये खबर आपके काम की है.
![लॉन्च हुई Kia Sonet फेसलिफ्ट 2024, क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? Kia Sonet facelift 2024 launched in india check price feature engine rival here लॉन्च हुई Kia Sonet फेसलिफ्ट 2024, क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/e0739d09327190d2cf58276f4cea2d261705043182666551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Sonet facelift 2024: किआ ने आखिरकार अपने फेसलिफ़्टेड सॉनेट की कीमतों का खुलासा कर ही दिया है. आइए इसमें किये गए अपडेट पर एक नज़र डालते हैं, ताकि आप भी ये फैसला कर पाएं कि इस पर पर खर्च करना सही होगा नहीं.
नई 2024 सॉनेट ज्यादा फीचर्स के साथ साथ विजुअल ट्विक्स के बारे में भी है, जो हमेशा इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए मेन यूएसपी रही है. नई सोनेट फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसे तीन इंजन ऑप्शन (डीजल रेंज 9.7 लाख रुपये से शुरू होती है) में पेश किया गया है. पेट्रोल में GT लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट की कीमत 14.50 और 14.69 लाख रुपये जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 15.50 और 15.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
हम डीसीटी ऑटोमैटिक के साथ टर्बो पेट्रोल चुनने की सलाह देते हैं, जबकि इसमें एक iMT भी है. सटीक पंच और एक्सेलरेशन के मामले में डीसीटी और टर्बो पेट्रोल सबसे मजेदार कॉम्बिनेशन बना हुआ है. यह एक जबरदस्त पावरट्रेन है और इसमें पर्याप्त पावर है, जबकि डीसीटी ऑटोमैटिक- अगर कम रेव्स पर थोड़ा जर्की है, तो अच्छा रेस्पॉन्सिव है. साथ ही आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. टर्बो पेट्रोल पर भी आपको 10-12 किमी/लीटर से ऊपर बढ़ी हुई स्पीड मिलेगी. सॉनेट फेसलिफ्ट थोड़ी सख्त सवारी के साथ सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ चलाने में मजेदार/रहने में आसान बनी हुई है.
नई Sonet में जो बदलाव हुआ है, वो इसके लुक और फीचर्स में है. लुक अब सेल्टोस या ग्लोबल किआ लुक के जैसा है. इसमें नए L-शेप के हेडलैंप/डीआरएल के साथ-साथ एक फिर से डिजाइन किया हुआ बम्पर मिलता है. इसके अलावा पीछे की स्टाइलिंग में एक भी एक बड़ा बदलाव हुआ है, जिसमें लाइट बार के साथ वर्टिकल लैंप देखने को मिलती है.
केबिन की बात करें तो, सोनेट अब अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी तरह से फीचर्स से लैस है और एक हाई लेवल पर मुकाबला करने में सक्षम है. अब इसमें एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड डैशबोर्ड कई ट्रिम ऑप्शन में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. डिजिटल डिस्प्ले अब प्रीमियम है. अब आप ड्राइव मोड के साथ लेआउट भी बदल सकते हैं, जबकि टचस्क्रीन में अब नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है. इसके अलावा जो चीजें हमें पसंद आईं उनमें 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, ADAS लेवल 1, एम्बिएंट लाइटिंग, पहले की तरह बोस ऑडियो, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि शामिल है. कैमरा स्लीक है और अच्छे डिस्प्ले के साथ है, यही बात टचस्क्रीन पर भी लागू होती है. कीमत के हिसाब से ऑडियो सिस्टम अच्छा है ADAS फैंसी राडार पर बेस्ड नहीं है. लेकिन फिर भी कुछ ऐसा है, जो उम्मीद से ज्यादा है, जो इस सेगमेंट की केवल एक और एसयूवी के पास है. सामने की तरफ स्पेस अच्छा है, लेकिन पीछे इसमें थोड़ी कमी है. हालांकि अब अपडेटेड सीटों के साथ पहले के मुकाबले में अब बेहतर हैं, जिससे जगह का थोड़ा बेहतर अहसास होता है. हालांकि सनब्लाइंड टच अच्छा है.
हमारा मानना है कि, नई सोनेट की खूबियां बरकरार हैं और इसमें फीचर्स, क्वालिटी और पेश की गई टेक्नोलॉजी शामिल है. हालांकि यह बहुत ज्यादा जगह वाली कार नहीं है, लेकिन स्पोर्टी लुक, सेगमेंट से ऊपर के फीचर्स छोटे परिवारों को इसकी तरफ आकर्षित करेंगे.
यह भी पढ़ें :- Mahindra Electric SUVs: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा की दो नई ईवी, डिजाइन डिटेल्स आई सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)