New Kia Sonet Facelift: ये नई सॉनेट फेसलिफ्ट की पहली तस्वीरें हैं. लेकिन ये वही मॉडल नहीं हो सकता, जो भारत में आ रहा है. जबकि सॉनेट में क्या कुछ बदलाव किया गया है. इसे भी देखा जा सकता है. भारत आने वाली नई सॉनेट कॉस्मेटिक अपडेट के साथ देखने को मिलेगी, इसके लॉन्चिंग की उम्मीद अगले साल की शुरुआत में की जा रही है. 


एक्सटेरियर और इंटीरियर 


तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि, नई सोनेट फेसलिफ्ट सिकुड़ी हुई सेल्टोस की तरह दिखती है. जिसमें मेन हेडलैंप डिज़ाइन को बिना बदलाव के कंटीन्यू किया गया है. लेकिन इसके साथ जुड़े हुए डीआरएल को नया ट्रीटमेंट मिलता है. फ्रंट बंपर में भी मामूली सा अपडेट देखने को मिलता है. अलॉय व्हील्स का लुक भी डुअलटोन है, जो दिखने में मौजूदा व्हील्स से बेहतर हैं. वहीं इसके बैक साइड की बात करें तो, ये नई सेल्टोस से काफी मिलती-जुलती है. जिसमें कनेक्टेड टेल-लैंप ट्रीटमेंट के साथ नया मोटा बंपर भी है. ये नए रैपअराउंड टेल-लैंप बड़े हैं और पीछे की स्टाइल को काफी ज्यादा अग्रेसिव लुक देते हैं. 


जैसा कि पहले ही खुलासा हो चुका है, अपने नए अवतार में सॉनेट के इंटीरियर को नए कलर, नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ एक नया सेंटर कंसोल भी मिलेगा. जो बटनों के ढेर को बदल देगा. 


इंजन और राइवल्स 


इंजन की बात करें तो, इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. यानि कि मौजूदा 1.2 L एस्पिरेटेड पेट्रोल फ्लैगशिप टर्बो पेट्रोल यूनिट और 1.5 L डीजल के साथ बरकरार रहेगा. अपने मौजूदा स्वरूप में सोनेट एक पॉपुलर कार बनी हुई है, लेकिन इसे कड़ी टक्कर मिल रही है. क्योंकि इस सेगमेंट में नई हुंडई वेन्यू के साथ-साथ, नई टाटा नेक्सन के साथ और भी कई राइवल्स की लॉन्चिंग हो चुकी है. मौजूदा समय में सोनेट बिक्री के मामले में सेल्टोस से पीछे है, लेकिन 4 मीटर से कम वाले सेगमेंट में अपने आप में एक बड़ी विक्रेता बनकर बैठी है.


यह भी पढ़ें- Cameras with AI Technology: काम कर गया दिल्ली सरकार का पायलट प्रोजेक्ट, अपने आप कट रहे बिना PUC वालों के चालान! जानें कैसे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI