(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जल्द लॉन्च होगी Kia Sonet Facelift, जानें किन फीचर्स से लैस होगी ये कार!
Kia Sonet Facelift Rivals: इस सेगमेंट में नई टाटा नेक्सन और नई हुंडई वेन्यू, दोनों ही पॉपुलर एसयूवी हैं. इनसे मुकाबला करने के लिए ही सोनेट में बदलाव किए जाएंगे.
Upcoming Kia Sonet Facelift: किआ जल्द ही जल्द ही कुछ कॉस्मिक बदलाव के साथ अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. जिसमें अपडेटेड ग्रिल डिज़ाइन और नए हेडलैंप सेट-अप के चलते सोनेट को नए लुक के साथ, बदला हुआ फ्रंट एंड मिलेगा. वहीं फ्रंट बंपर को भी नए लुक के साथ अपडेट किया गया है. साथ ही नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी नए डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेंगे. हालांकि, इसके बैक साइड में स्टाइलिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. यह कहने की जरूरत नहीं है कि, डायमेंशन वही रहेंगे.
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट कलर
नई किआ में कुछ नए कलर को भी शामिल किया जा सकता है. वहीं केबिन में डुअल टोन अपहोल्स्ट्री के साथ नया इंटीरियर कलर के साथ बदला हुआ नजर आएगा. डिज़ाइन के मुताबिक, सेंटर कंसोल को एक अलग क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन के साथ एक नया रूप मिलता है. साथ ही टॉगल स्विच के साथ बटन लेआउट में बदल गया है. हालाकि, इसके बेसिक डिज़ाइन लेआउट मौजूदा ही है. बाकी चीजों में स्टीयरिंग व्हील पर मिलने वाले कंट्रोल के डिज़ाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट इंजन
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिलेगा और यह वेन्यू फेसलिफ्ट की तरह एक एक डिजिटल यूनिट होगी. पावरट्रेन की बात करें तो, सोनेट को मौजूदा 1.2 पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन के साथ ही जारी रखा जायेगा.
उम्मीद है कि, iMT क्लचलेस मैनुअल बरकरार रहेगा. साथ ही टर्बो पेट्रोल पैडल शिफ्टर्स के साथ DCT ऑटोमैटिक भी उपलब्ध होगा. डीजल में भी पहले की तरह iMT बरकरार रहेगा.
इनसे होगा मुकाबला
इस सेगमेंट में नई टाटा नेक्सन और नई हुंडई वेन्यू की लॉन्चिंग देखी गई है, जोकि दोनों ही पॉपुलर एसयूवी हैं. इससे मुकाबला करने के लिए ही सोनेट में कुछ बदलाव किए जाएंगे. उम्मीद है कि, नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी और इसमें जो बदलाव किये जायेंगे, उनके चलते इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Helmet Man of India को नहीं पसंद आया MotoGP Bharat इवेंट, वजह जानकार आप भी सोचने पर हो जायेंगे मजबूर!