Kia Sonet Facelift Booking: किआ इंडिया 14 दिसंबर, 2023 को सोनेट फेसलिफ्ट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है. ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बुकिंग विंडो भी अगले महीने 14 तारीख को खोली जा सकती है. इसकी लॉन्चिंग और कीमतों की घोषणा जनवरी 2024 में की जाएगी. 2024 नई किआ सोनेट में कुछ प्रमुख फीचर अपग्रेड के साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके इंजन सेटअप को मौजूदा मॉडल के समान रखा जाएगा.
डिजाइन
इसके चीन-स्पेक मॉडल को पहले ही देखा जा चुका है, जबकि भारत-स्पेक मॉडल में यूनिक फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा. इसके फ्रंट में नए एलईडी डीआरएल के साथ एक अपडेटेड ग्रिल और हेडलैंप भी दिया गया है. नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर, साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. रियर प्रोफाइल को रैपअराउंड टेललैंप्स के साथ अपडेट किया जाएगा, जिसमें एक कनेक्टेड एलईडी लाइट देखने को मिलेगा.
फीचर्स
2024 नई किआ सोनेट ADAS तकनीक से लैस होगी, जो तो एंड वेरिएंट्स में दिया जा सकता है. इसमें एचवीएसी सिस्टम के लिए नया स्विचगियर, री डिजाइंड डैशबोर्ड और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कार्नेस एमपीवी के समान दिया जा सकता है. इसमें नई अपहोल्स्ट्री भी मिलने की संभावना है. सेफ्टी के लिए पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग दिया जाएगा.
पावरट्रेन
नई किआ सोनेट में मौजूदा इंजन ऑप्शन को बरकरार रखा जाएगा, इसमें एक 1.2L पेट्रोल जो 115Nm के साथ 83bhp जेनरेट करता है, एक 1.0L टर्बो पेट्रोल जो 172Nm के साथ 120bhp जेनरेट करता है, और एक 1.5L डीजल जो 250Nm के साथ 116bhp जेनरेट करता है. नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- भारत में जल्द होगी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस ग्रैंड टूर बाइक, ढेर सारे फीचर्स के साथ मिलेगी ज्यादा टूरिंग कैपेसिटी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI