Know Your Car: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खूब होती है इस कार की बिक्री, मिलता है शानदार माइलेज
इस कार का मुकाबला में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता है. टाटा नेक्सन में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
Kia Sonet: इस समय देश में सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री होती है. इसमें भी छोटे साइज की कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें बहुत पॉपुलर हैं. आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी ही कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में, जिसे बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं. इस कार का नाम है किआ सोनेट, तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी खासियत.
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस
किआ सोनेट बाजार में 6 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ शामिल हैं. एचटीएक्स ट्रिम में एनिवर्सरी एडिशन भी मिलता है, जबकि एक्स लाइन ट्रिम GTX+ वैरिएंट के लिए उपलब्ध है.
यह कार छह मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें इंपीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ इंटेंस रेड शामिल हैं.
किआ सोनेट डाइमेंशन
इस कार की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,610-1,642 mm है. इस 5 सीटर एसयूवी में 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
किआ सोनेट पावरट्रेन
किआ सोनेट में तीन इंजन के विकल्प मिलते हैं, इसमें एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल मिलता है, जो क्रमशः 120PS/172Nm, 83PS/115Nm और 115PS/250Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. टर्बो-पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है, जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन के साथ को 6-स्पीड iMT और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
किआ सोनेट माइलेज
किआ सोनेट के माइलेज की बात करें तो इसके 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 18.4 किमी/लीटर, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल iMT वेरिएंट में 18.2 किमी/लीटर, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट में 18.3 किमी/लीटर, 1.5-लीटर डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में 19 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.
किआ सोनेट फीचर्स
सोनेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एक एयर प्यूरीफायर रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है. साथ ही इसमें सेफ्ट्री फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.
कितनी है कीमत?
सोनेट की एक्स शोरूम कीमतें 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल के लिए 14.89 लाख रुपये तक जाती हैं.