साल 2020 की सबसे पॉपुलर कारों में से एक Kia Motors की सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia sonet के दाम जल्द ही बढ़ने वाले हैं. कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान पहले ही कर चुकी है. वहीं इसके बीच इस कार की बढ़ी हुई कीमत की लिस्ट सामने आई है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार की कीमतों में 20000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर सकती है. किआ सोनेट के अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग दाम बढ़ाए जाएंगे.
ये होगी नई कीमत
लीक रिपोर्ट की मानें तो Kia Sonet के 1.2L Petrol वेरिएंट की प्राइस 8000 से 10000 रुपये तक होने की उम्मीद है. इसके साथ ही किआ सॉनेट के डीजल वेरिएंट्स के दाम में 20 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है. सोनेट के बेस वेरिएंट HTE 1.2L Petrol की प्राइस आठ हजार रुपय की बढ़ोतरी के बाद 6.79 लाख रुपये हो जाएगी, जबकि HTK 1.2L Petrol वेरिएंट की प्राइस दस हजार रुपये के इजाफे के बाद 7.69 लाख रुपये होगी. किआ सोनेट HTK+ 1.2L Petrol वेरिएंट के दाम दस हजार रुपये बढ़ने के बाद 8.55 लाख रुपये होंगे. हालांकि Kia sonet के 1.0 लीटर turbo-petrol variants के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे.
डीजल वेरिएंट्स के इतने बढ़ेंगे दाम
Kia Sonet HTK+ AT Diesel वेरिएंट की प्राइस 10.59 लाख रुपये, HTX Diesel वेरिएंट की कीमत 10.19 लाख रुपये, HTX+ Diesel वेरिएंट के दाम 11.85 लाख रुपये, HTX+ DT Diesel वेरिएंट की प्राइस 11.95 लाख रुपये, GTX+ Diesel वेरिएंट के दाम 12.19 लाख रुपये, GTX+ DT डीजल वेरिएंट की प्राइस 12.29 लाख रुपये, GTX+ AT Diesel वेरिएंट के दाम 13.09 लाख रुपये और GTX DT AT Diesel वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये हो तय की गई है.
इंजन और सेफ्टी फीचर
Kia Sonet तीन इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है. इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. 1.2 लीटर के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं इसमें 6 एयरबैग हैं. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स हैं.
इन कारों से है टक्कर
कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में किआ सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 से है. ये तीनों कारें कॉम्पैक्ट एमयूवी की रेंज में हैं इसलिए किआ सोनेट का इन कारों के सेगमेंट में कॉम्पटिशन है.
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki की बिक्री दिसंबर में 20 फीसदी बढ़ी, महीने भर में 1 लाख 60 हजार 226 यूनिट बिकीं
नए साल से इन कारों की कीमतों में हो रहा है इजाफा, जानिए कितनी महंगी होंगी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI