Kia Sonet GTX: देश की चर्चित कार बनाने वाली कंपनी किआ ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी का नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट को कंपनी ने नए रंगों का भी ऑप्शन प्रदान कराया है. कंपनी ने किआ सॉनेट का GTX वेरिएंट उतारा है जिसे कंपनी HTX+ और GTX+ के बीच में रखेगी. वहीं इस कार में नए फीचर्स भी दिए गए हैं जो लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं.
Kia Sonet GTX: फीचर्स
अब इस नए वेरिएंट के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एयर प्यूरिफायर, ऑटो हेडलैंप्स, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, एलईडी फॉग लैंप के साथ 6 एयरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
Kia Sonet GTX: इंजन
किआ सॉनेट जीटीएक्स को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. इसमें एक 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन मौजूद है. पैट्रोल इंजन को 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है तो वहीं डीजल इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से कनेक्ट है.
Kia Sonet GTX: कलर ऑप्शन
इस नई गाड़ी को नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार को सिल्वर, पीटर ऑलिव, ग्रेविटी ग्रे, ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू और व्हाइट पर्ल जैसे पेंट स्कीम के साथ उतारा है.
Kia Sonet GTX: कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें की किआ ने इस नए वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.71 लाख रुपये रखी है. वहीं ये कार मार्केट में मौजूद हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. साथ ही कंपनी ने इस कार के एक्स ट्रेल वेरिएंट में दो रंगों को जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: Suzuki Burgman: सुजुकी के इस स्कूटर के आगे होंडा एक्टिवा भी फेल, कीमत महज इतनी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI