खत्म हुआ इंतजार, इन कारों को टक्कर देने के लिए मार्केट में लॉन्च हुई Kia Sonet
किआ मोटर्स ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित कार Kia Sonet भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. इसे 6.71 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Kia Sonet भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है. Kia Sonet SUV की शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये तय की गई है. यह Seltos और Carnival के बाद Kia Motors का तीसरा प्रोडक्ट है. किआ सोनेट को दो वेरिएंट लाइन Tech Line और GT Line में मार्क्ट में उतारा गया है.
Kia Sonet में क्या है खास है? यह कार आईएमटी और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है. कंपनी की सिग्नेचर-स्टाइल टाइगर-नोज़ ग्रिल, एलईडी हैडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल, दो-टोन बंपर, फॉग लैंप्स, इलैक्ट्रिक सनरूफ, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम यूवो कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है. इसके अलावा इस कार में बोस का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. स्टीयरिंग पर ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग भी है . किआ सोनेट में एक नया फीचर फ्रंट पार्किंग सेंसर भी है.
इंजन और सेफ्टी फीचर Kia Sonet तीन इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है. इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. 1.2 लीटर के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं इसमें 6 एयरबैग हैं. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स हैं.
कलर और कीमत कलर ऑप्शन की बात करें तो किआ कि ये कार 10 रंगों में अवेलेबल है. जिसमें रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर,बेज गोल्ड के शेड शामिल होंगे. Kia Sonet SUV की कीमत 6.71 लाख रुपये तय की गई है. Kia Sonet SUV दो वेरिएंट लाइन Tech Line और GT Line में पेश की गई है.
इन कारों से होगी टक्कर कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में कुछ कारें काफी अच्छा कर रही हैं. ऐसे में किआ सोनेट को कॉम्पटिशन मिलेगा. किआ सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 से रहेगा. ये तीनों कारें कॉम्पैक्ट एमयूवी की रेंज में हैं इसलिये किआ सोनेट का इन कारों के सेगमेंट में कॉम्पटिशन रहेगा.
ये भी पढ़ें
Nissan Kicks SUV पर मिल रही 75000 तक की छूट, Hyundai की कारों पर भी मिल रहा भारी डिस्काउंट एसयूवी कारों पर मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट, जानिये एसयूवी कारों के बेस्ट कैश ऑफर