Kia Sonet New Variants: किआ इंडिया अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए वेरिएंट के साथ-साथ एक्सट्रा फीचर्स को जोड़कर अपने लाइनअप को अपडेट कर रही है. हाल ही में यह खुलासा हुआ था कि ऑटोमेकर ने कैरेंस और सेल्टोस के लाइनअप को नए ट्रिम लेवल के साथ अपडेट किया है. अब, हमें कंपनी के एंट्री-लेवल एसयूवी, सोनेट की वेरिएंट लिस्ट में किए जा रहे बदलावों के बारे में जानकारी मिली है.
कई नए फीचर्स के साथ होगी अपडेट
किआ सोनेट के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में दो नए वेरिएंट HTE (O) और HTK (O) शामिल होंगे. दोनों वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ का एडजस्टमेंट होगा. इसके साथ ही, ग्राहकों को लोअर वेरिएंट में भी सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा, HTK (O) ट्रिम में LED-कनेक्टेड टेललैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
फिलहाल 7 वेरिएंट में आती है सोनेट
फिलहाल, सोनेट को सात वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जिनमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line शामिल हैं. टाटा नेक्सन की प्रतिद्वंद्वी इस एसयूवी में 1.2-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. ग्राहक इन इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के विकल्प साथ खरीद सकते हैं.
किससे होता है मुकाबला
बाजार में किआ सोनेट का मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 300, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता है. टाटा नेक्सन फिलहाल सेगमेंट लीडर है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 PS/170 Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 PS/260 Nm) शामिल है. पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) - जबकि डीजल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें -
देश में 5 नई इलेक्ट्रिक कारें लाएंगी मारुति सुजुकी और टोयोटा, 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगी eVX
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI