Kia Sonet से लेकर Mahindra Thar तक ये नई SUV गाड़ियां जल्द होने जा रही हैं लॉन्च
माना जा रहा है कि कार बाजार में नए-नए लॉन्च होने से सेल को बूस्ट मिलेगा, अगले कुछ दिनों कार कंपनियां अपने कुछ नए मॉडल्स को लॉन्च करने जा रही है.
नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर के लिए इस साल के पहले 6 महीने काफी मुश्किल भरे निकलें हैं, लेकिन जुलाई महीना कुछ राहत की सांस लेकर आया है.कोरोना वायरस के चक्कर में आधा साल आर्थिक नज़र से सही नहीं बिता. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि अब जल्द ही सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद हैं. ऑटो बाजार में एक के बाद एक नई-नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. अगले कुछ दिनों कार कंपनियां अपने कुछ नए मॉडल्स को लॉन्च करने जा रही है. आइये जानते हैं.
Kia Sonet
किआ मोटर्स ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet को पेश किया था, और तभी से इसके लॉन्च होने का इंतजार किया जाने लगा. इस महीने की 7 तारीख को नई Sonet लॉन्च होने जा रही है. यह कंपनी की सस्ती एसयूवी होगी. इसके डिजाइन और इंजन में नयापन देखने को मिलेगा. भारत में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों से होगा.
Mahindra Thar
अपनी दमदार SUV गाड़ियों के लिए जानी जाती महिंद्रा, अब अपनी नई थार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.लगातार नई थार को लेकर ख़बरें आ रही हैं. कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. नई थार में इस बार कई नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है. इस बार इसके डिजाइन में काफी बदलाव देखा जा सकता है.
Toyota urban cruiser
इस साल Toyota भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV urban cruiser को लॉन्च करने करने की तैयारी कर रही है. यह एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन होगी, जोकि टोयोटा की ब्रैंडिंग के तहत लॉन्च की जायेगी. इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके इंजन में भी कुछ नयापन देखने को मिल सकता है.यह पेट्रोल इंजन में ही सकती है.
यह भी पढ़ें