नई दिल्ली: 2020 में जमकर प्रतिस्पर्धात्मक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बड़ा व्यवधान देखा गया. निश्चित रूप से यह स्पष्ट है कि इस प्रकार की कार वही है जो भारतीय खरीदार चाहता है, जब एक हैचबैक या एक सेडान से अपग्रेड किया जाता है, तो एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ही सही समाधान है. हालांकि, निसान मैग्नाइट और किया सोनेट के प्रीमियम प्वॉइंट को बढ़ाते हुए दोनों मूल्य बिंदुओं पर गोल पोस्ट को बदलने का प्रयास किया है. हालांकि टोयोटा अर्बन क्रूजर भी कम नहीं है. यहां हम इन्हीं तीन नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक तुलना करते हैं...



लुक्स
कोई भी उबाऊ दिखने वाली कार नहीं चाहता है और अब खराब दिखने वाली कार को डिजाइन करने के लिए भी कोई बहाना नहीं है. सौभाग्य से तीनों ने यहां तेज रुख दिखाया. किया सोनेट भविष्य की झलक दिखाती है. हेडलैम्प्स के साथ ग्रिल और उनका विस्तार काफी आकर्षक लगता है. यह एक प्रीमियम कार की तरह लगती है. हालांकि निसान थोड़ी छोटी है, लेकिन अच्छी तरह से आनुपातिक स्टाइल के साथ एक अच्छी ग्रिल है. वहीं अर्बन क्रूजर टोयोटा के नाम के तले मारुति ब्रेज्जा जैसी है. हालांकि इसकी अधिक बॉक्सिंग स्टाइल है, जो कुछ लोगों को पसंद आ सकती है.



इंटीरियर, क्वालिटी, फीचर्स
10 लाख रुपये या उससे अधिक का भुगतान करने वाला कोई भी व्यक्ति परिवार और दोस्तों को प्रभावित करने के लिए क्वालिटी और पर्याप्त सुविधाओं के साथ एक अच्छी तरह से पैक इंटीरियर चाहता है. यहां पर किया सोनेट सबसे बढ़िया है. वहीं इंटीरियर क्वालिटी में knurled बटन, विशाल टचस्क्रीन टीवी, सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन रेस है. एयर प्यूरीफायर से लेकर वायरलेस चार्जिंग, बोस ऑडियो, सनरूफ, कनेक्टेड टेक प्लस आदि सब कुछ इसमें है.



वहीं अन्य दो इसका मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन दिलचस्प बात यह है कि मैग्नाइट के सस्ते होने की बावजूद मैग्नाइट में अर्बन क्रूजर की तुलना में ज्यादा फीचर्स हैं. अर्बन क्रूजर में कुछ तकनीकी और सुविधाओं की कमी है. वहीं निसान मैग्नाइट में डिजिटल क्लस्टर, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, लैंप और एक एयर प्यूरीफायर है.



हमारा फैसला
निसान मैग्नाइट सबसे सस्ती है. इसकी कीमत 5.4 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.4 लाख रुपये तक जाती हैं. यह 10 लाख रुपये से कम कीमत की कॉम्पैक्ट एसयूवी है. कम बजट में मैग्नाइट एक अच्छा विकल्प है. हालांकि अगर आप बड़ी एसयूवी चाहते हैं तो शहरी क्षेत्र में क्रूजर फिट बैठती है. यह 8.5 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये तक उपलब्ध है. वहीं किया सोनेट 6.7 लाख रुपये से 13.2 लाख रुपये में उपलब्ध है. लुक्स, लॉन्ग फीचर लिस्ट, इंजन या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के मामले में यह निराश नहीं करती है.


यह भी पढ़ें:
Tata HBX कार के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, एएमटी गियरबॉक्स से लैस HBX की Renault Kiger से होगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI