Kia Sonet Price Hike: किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी सॉनेट के कीमतों में इजाफा हुआ है. किआ सॉनेट को देश में काफी पसंद किया जाता है. वहीं इस कार में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी ने किआ सॉनेट के कुछ मॉडल्स की कीमतों में करीब 27 हजार रुपये तक का इजाफा किया है.


क्या है अपडेटेड कीमत


किआ सॉनेट को कंपनी कई वेरिएंट्स में बाजार में बेचती है. इस कार को कंपनी 9 वेरिएंट्स में बिक्री करती है जो हैं, HTE, HTE(O), HTK, HTK(O), HTK+, HTX, HTX+, GTX, GTX+ के साथ X लाइन है.


इस कार के पैट्रोल बेस मॉडल की पहले एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये थी जो बढ़कर अब 8.39 लाख रुपये हो गई है. वहीं पैट्रोल के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 14.92 लाख रुपये थी और अब इसकी कीमत में 17 हजार रुपये का इजाफा किया गया है.


डीजल वेरिएंट की बात करें तो किआ सॉनेट का डीजल बेस वेरिएंट पहले 9.80 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध था लेकिन अब इसकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं डीजल के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 15.77 लाख रुपये है जिसमें अब 2 हजार रुपये और बढ़ा दिए गए हैं.


शानदार हैं फीचर्स


किआ सॉनेट के फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 1493 सीसी का इंजन दिया हुआ है. वहीं इस कार में 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. इसके अलावा इस कार में 385 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है.


इतना ही नहीं किआ सॉनेट में एबीएस, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स के साथ एयरबैग भी दिए गए हैं जो कार को एक बेहतरीन एसयूवी बनाता है. भारतीय मार्केट में यह कार हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा टियागो जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike: 5 जुलाई को आ रही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, 125 सीसी का मिलेगा इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI