Kia Sonet Sales Record: किआ सोनेट ने 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें घरेलू बाजार और निर्यात दोनों शामिल हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी ने सितंबर 2020 में अपनी शुरुआत के चार साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है.


4 लाख के पार हुई बिक्री


सोनेट की 4 लाख यूनिट्स में से, 3,17,754 यूनिट्स घरेलू स्बाजार में बेची गईं, जबकि अतिरिक्त 85,814 यूनिट्स अन्य बाजारों में निर्यात की गईं. किआ के अनुसार सोनेट देश में कंपनी की कुल बिक्री की 33.3 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल मॉडल की क्रमशः 63 प्रतिशत और 37 प्रतिशत बिक्री होती है. 


ऑटोमेटिक वेरिएंट की ज्यादा होती है बिक्री


किआ का दावा है कि यूजर्स ऑटोमेटिक वेरिएंट की ओर रुख कर रहे हैं, जिसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच (1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर (1.5-लीटर डीजल के साथ उपलब्ध) 28 प्रतिशत किआ सोनेट खरीदारों की पसंद थे. जबकि, iMT (क्लचलेस मैनुअल) ने बिक्री में 23 प्रतिशत योगदान दिया. साथ ही 63 प्रतिशत खरीदारों ने सनरूफ वाले मॉडल को प्राथमिकता दी. भारत में बनी सोनेट को कई आसियान, अफ्रीकी, मध्य पूर्वी बाजारों में बेचा जाता है. किआ भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के राइट- और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों वर्जन बनाती है. किआ इंडिया ने 2021 में इंडोनेशिया के लिए 7-सीटर सोनेट का भी निर्माण किया था, हालांकि, खराब बिक्री के कारण इस वर्जन को जल्द ही बंद कर दिया गया था.


किआ सोनेट के फीचर्स


फीचर के मामले में किआ सोनेट 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड टेक, छह एयरबैग, ESC, TPMS के साथ-साथ ADAS सेफ्टी टेक जैसे लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स के साथ आती है. 


कीमत और मुकाबला


सोनेट की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये के बीच है, अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 शामिल हैं, किआ सोनेट ने Q1 CY2024 में 14 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है.


यह भी पढ़ें -


टाटा पंच का खेल बिगाड़ने आ रही है मारुति की नई माइक्रो एसयूवी, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI