Kia Motors अब अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV, ‘Sonet’ को भारत में 7 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की अपनी वेबसाइट पर इसका टीजर जारी किया है. इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने नई Sonet के कॉन्सेप्ट मॉडल को लॉन्च किया था. माना जा रहा है कि Kia Sonet का प्रोडक्शन मॉडल भी कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में ज्यादा अलग नहीं होगा.


इनसे होगा मुकाबला


कार्निवल MPV और seltos के बाद नई Sonet कंपनी की तीसरी कार होगी. ऐसे में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईको स्पोर्ट्स और टाटा नेक्सोंन जैसी कारों से होगा. आपको बता दें कि कंपनी ने नई Sonet को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिसमें सिर्फ इसकी LED हेडलैंप्स देखने को मिल रहे हैं. इसके फ्रंट में एक सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल मिलेगी. माना जा रहा है कि यह कंपनी की सस्ती कॉम्पैक्ट SUV होगी.


नई Sonet के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 3 इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा. ये वही इंजन होंगे जो इस समय Hyundai Venue को पावर देते हैं. इसमें एक इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, दूसरा इंजन 1.2 लीटर का होगा जबकि तीसरा इंजन 1.5 लीटर का होगा. इसके अलावा यह इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगी.


फीचर्स की बात करें तो नई Sonet में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. माना जा रहा है कि हुंडई की ही तरफ kia भी इस नयी गाड़ी में फीचर्स की बड़ी लिस्ट देगी. इसमें 360-डिग्री कैमरा भी मिल सकता है.


कॉम्पैक्ट सेगमेंट में होगी कांटे की टक्कर


आपको बता दें कि इस समय कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईको स्पोर्ट्स और टाटा नेक्सोंन जैसी गाड़ियों का दबदबा है. ऐसे में नई Sonet इस सेगमेंट में अपनी कितनी अलग जगह बन पाएगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा.




  • मारुति सुजुकी ब्रेजा विटारा: 7 34 लाख रुपये से शुरू

  • हुंडई Venue: 6.70 लाख रुपये से शुरू होती है

  • फोर्ड ईको स्पोर्ट्स: 8.17 लाख रुपये से शुरू

  • टाटा Nexon: 6.95 लाख रुपये से शुरू

  • Kia Sonet : 6.50 लाख रुपये से शुरू (संभावित कीमत)


यह भी पढ़ें 



मारुति से लेकर महिंद्रा की कारों पर मिल रहा है 3 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, कार खरीदने का सही मौका!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI