9000 यूनिट्स की बिक्री के साथ Kia Sonet ने मचाई धूम, इन कारों से है टक्कर
Kia Sonet की लॉन्चिंग के 12 दिन के अंदर ही इस कार की 9,266 यूनिट्स बिक गई हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये से तय की गई है.
Kia Motors ने पिछले महीने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet लॉन्च की थी. लॉन्च होने के साथ ही इस कार ने धमाल मचा दिया है. इस कार को कस्टमर्स का खूब प्यार मिल रहा है. कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग के 12 दिन के अंदर ही इस कार की 9,266 यूनिट्स बिक गई हैं. किआ सोनेट की शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये से तय की गई है. इस कार में तीन इंजन ऑप्शन्स के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
मंथली सेल का बनाया रिकॉर्ड किआ सोनेट के अच्छे रेस्पॉन्स के चलते किआ मोटर्स इंडिया ने मंथली सेल्स का नया रिकॉर्ड कायम किया है. सितंबर में कंपनी ने कुल 18,676 यूनिट्स की बिक्री की, जो सालाना हिसाब से 141 फीसदी और की ग्रोथ है. वहीं पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 7,754 यूनिट्स बेची थीं. इसके अलावा इस साल अगस्त में किआ ने कुल 10,853 वाहन बेचे. किआ सॉनेट के साथ ही किआ सेल्टॉस की भी इस महीनें 9079 यूनिट्स बिकी हैं.
इंजन और सेफ्टी फीचर Kia Sonet तीन इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है. इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. 1.2 लीटर के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं इसमें 6 एयरबैग हैं. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स हैं.
कलर और कीमत कलर ऑप्शन की बात करें तो किआ कि ये कार 10 रंगों में अवेलेबल है. जिसमें रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर,बेज गोल्ड के शेड शामिल होंगे. Kia Sonet SUV की कीमत 6.71 लाख रुपये तय की गई है. Kia Sonet SUV दो वेरिएंट लाइन Tech Line और GT Line में पेश की गई है.
इन कारों से होगी टक्कर कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में कुछ कारें काफी अच्छा कर रही हैं. ऐसे में किआ सोनेट को कॉम्पटिशन मिलेगा. किआ सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 से रहेगा. ये तीनों कारें कॉम्पैक्ट एमयूवी की रेंज में हैं इसलिये किआ सोनेट का इन कारों के सेगमेंट में कॉम्पटिशन रहेगा.
ये भी पढ़ें
New Mahindra Thar Review: जानें नई महिंद्रा थार में क्या है खास, पुराने मॉडल से कितनी है अलग कार के टायर्स का रखें पूरा ख्याल, खराब टायर से बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा