देश में SUV कारों का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च कर रही हैं. एसयूवी सेगमेंट में भारत में कई कारें मौजूद हैं, लेकिन साउथ कोरियन कंपनी Kia जो कि अब Kia India हो गई है, इसकी Sonet को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. सोनेट में कमाई के मामले में अपनी सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं मई में किआ सोनेट ने कितनी कमाई की है.


इन कारों को छोड़ा पीछे
इस साल मई में Kia Sonet की कुल 6,627 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं इस सेगमेंट की सबसे धासूं मानी जाने वाली Maruti Suzuki Brezza ने मई में सिर्फ 2,648 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके अलावा टाटा मोटर्स की Tata Nexon ने पिछले महीने महज 6,439 यूनिट्स ही बेचीं.


इंजन और सेफ्टी फीचर
Kia Sonet तीन इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है. इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. 1.2 लीटर के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं इसमें 6 एयरबैग हैं. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स हैं.


कलर और कीमत
कलर ऑप्शन की बात करें तो किआ कि ये कार 10 रंगों में अवेलेबल है. जिसमें रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर,बेज गोल्ड के शेड शामिल होंगे. Kia Sonet SUV की कीमत 6.79 लाख रुपये तय की गई है. Kia Sonet SUV दो वेरिएंट लाइन Tech Line और GT Line में पेश की गई है.


ये भी पढ़ें


कोरोना का असर: Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, जानें अप्रैल में कितनी बिकीं थी गाड़ियां


Alcazar launch - इस तारीख को होगी ह्यूदैं अल्काजार कार की लॉन्चिंग, जानें इसके फीचर के बारे में डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI