Kia Sonet के अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक हुआ जारी, जानें कैसे हैं फीचर्स
किआ मोटर्स इंडिया Kia Sonet SUV को दुनिया के सामने पहली बार 7 अगस्त को पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी अपनी सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के आधिकारिक डिजाइन के स्केच जारी किए हैं.
![Kia Sonet के अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक हुआ जारी, जानें कैसे हैं फीचर्स Kia Sonet's upcoming compact SUV's exterior and interior look released Kia Sonet के अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक हुआ जारी, जानें कैसे हैं फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/01143745/pjimage-66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी आगामी सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के आधिकारिक डिजाइन के स्केच जारी किए हैं. दुनिया के सामने पहली बार 7 अगस्त को Kia Sonet को पेश किया जाएगा.
खबर है कि कंपनी भारत से ही इसका वर्ल्ड डेब्यू भी करेगी. कंपनी भारत में ही इस एसयूवी का प्रोडक्शन करेगी. जिसके बाद दूसरे देशों में इसे एक्सपोर्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सितंबर महीने में इस SUV को बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है.
हाल ही में Kia Motors ने अपनी अपकमिंग फोर मीटर कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet की आधिकारिक तस्वीरों को जारी की हैं. तस्वीरों के जरिए कंपनी ने एसयूवी के एक्स्टीरियर और इंटीरियर की भी झलक ग्राहकों को दी है. कंपनी ने SUV Kia Sonet नया लुक और डिजाइन देने के लिए इसमें कुछ खास फीचर्स को भी शामिल किया है. जिसके कारण SUV Kia Sonet काफी बेहतर नजर आ रही है.
Kia Sonet में मौबाइल और अन्य वस्तुओं को रखने के लिए दो लेयर की ट्रे दी गई है. जिससे कार को चलाते समय इन्हें स्टोर किया जा सकता है. कार में यूवीओ तकनीक के साथ10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है. कार में ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड नियंत्रण और विभिन्न ड्राइव और ट्रैक्शन मोड्स का चयन करने की क्षमता भी प्रदान करने का ऑप्शन दिया गया है.
किआ मोटर्स कॉरपोरेशन में किआ ग्लोबल डिज़ाइन के प्रमुख करीम हबीब का कहना है कि वह दुनिया के सामने Kia Sonet को पेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस एसयूवी को कंपनी ने काफी बेहतरीन स्पोर्टी और डायनमिक लुक देने की कोशिश की गई है. उनका कहना है कि भारतीयों की पसंद को देखते हुए एसयूवी के रंग पर भी ध्यान दिया गया है.
इसे भी देखेंः फेस्टिव सीजन में Toyota लेकर आ रही है नई सबकॉम्पैक्ट SUV, मारुति की इस कार से होगा मुकाबला
5 लाख रुपये से कम में कार लेने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये 10 कारें बन सकती हैं आपकी पसंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)